कैमूर: नेता प्रतिपक्ष व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार 7 जनवरी को कैमूर पहुंचे. तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत कैमूर पहुंचे थे. यहां उन्होंने महिला संवाद किया. साथ ही साथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और बीपीएससी के आंदोलन को लेकर भी बड़ा बयान दिया.
'सीएम को हाईजैक कर लिया गया है':उन्होंने कहा कि आज बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है.आज मुख्यमंत्री को हाईजैक कर लिया गया है. मुख्यमंत्री मौन हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा निकाल रहे हैं. यात्रा पर 2 अरब 25 करोड़ खर्च हो रहा है. यह प्रगति यात्रा नहीं बिहार का दुर्गति यात्रा है.
"गंभीर से गंभीर विषय पर नीतीश कुमार बोलते नहीं हैं या उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है. हमारे साथ तो खूब बतियाते थे. यात्रा में किसके संवाद कर रहे हैं? पटना का सिस्टम ही उनके साथ घूम रहा है. ये यात्रा अधिकारियों की लूट की छूट का है. बीपीएससी को लेकर माइलेज लेना होता तो हम गांधी मैदान भर देते. लेकिन छात्रों की मांग थी कि पॉलिटिकल पार्टी ना आए."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
सरकार बनने पर तेजस्वी देंगे ये सुविधा: तेजस्वी यादव ने प्रेसवार्ता कर बताया कि नीति आयोग के रिपोर्ट के अनुसार आज देश में बिहार का गरीबी पलायन,बेरोजगारी में नम्बर वन पर है. मेरी सरकार बिहार में बनी तो बिजली हर घर 200 यूनिट फ्री में देंगे. वृद्धा पेंशन,सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 400 रुपया दिया जाता है उसे हम 1500 रुपया करेंगे.