पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में सत्ता के संरक्षण में अपराध हो रहा है और नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार हत्याएं हो रही हैं, बैंक लूट की घटनाएं हो रही हैं लेकिन सरकार पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है. इसका मतलब साफ है कि सब कुछ सत्ता के संरक्षण में हो रहा है. सोमवार को दिल्ली से पटना लौटने के बाद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने बिहार सरकार पर हमला बोला.
नीतीश के वापस आने की अटकल पर विरामः तेजस्वी यादव से जब सवाल किया कि नीतीश कुमार फिर से उनके गठबंधन में आ रहे हैं तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग उनके साथ हैं और बिहार में सरकार चल रही है. कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार है, लेकिन बिहार में क्या कुछ हो रहा है आम जनता जान रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम कल से यात्रा पर निकल रहे हैं और राजद के नेताओं से हम बातचीत करेंगे.
"लोकसभा चुनाव में जो कुछ हुआ उसको लेकर हम राजद के जिला के नेताओं से बातचीत करने जा रहे हैं. हमें लग रहा है कि जनता निश्चित तौर पर इस सरकार से पूरी तरह से नाराज है. जो हालात बिहार में बना हुआ है उस से स्पष्ट है कि लोग नहीं चाहते हैं कि फिर से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनें."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष