बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'RJD के बागी विधायकों पर कार्रवाई क्यों नहीं करते स्पीकर?' सदन में सीटिंग अरेंजमेंट पर भड़के तेजस्वी यादव

बागी विधायकों के सत्ता पक्ष की तरफ बैठने का आरजेडी ने विरोध किया है. तेजस्वी यादव ने पूछा कि स्पीकर एक्शन क्यों नहीं लेते हैं?

Tejashwi Yadav
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 28, 2024, 1:24 PM IST

Updated : Nov 28, 2024, 2:07 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा में सीट अरेंजमेंट के हिसाब से विधायकों के नहीं बैठने पर आज राष्ट्रीय जनता दल ने जमकर हंगामा किया. आरजेडी विधायक आलोक मेहता ने विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से सवाल पूछा था कि जहां विधायकों का सीटिंग अरेंजमेंट है, वहां क्यों नहीं बैठ रहे हैं? साथ ही उन बागी विधायकों क्या कार्रवाई हो रही है? इस पर स्पीकर ने जो जवाब दिया, उससे पार्टी के नेता संतुष्ट नहीं हुए और वेल में जाकर हंगामा करने लगे. इसी बीच भाई वीरेंद्र उठकर मुख्यमंत्री की सीट के पास पहुंच गए, जिस पर स्पीकर ने उन्हें कार्रवाई की चेतावनी दी है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस पर सवाल उठाए हैं.

सीटिंग अरेंजमेंट पर भड़के तेजस्वी:विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सीटिंग अरेंजमेंट में तीन सत्र से आरजेडी के बागी विधायक मंत्रियों की सीट पर बैठ रहे हैं. नियमानुसार आज भी वो आरजेडी के एमएलए हैं, उनको हमारे साथ बैठना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि सदन नियम-कायदे से चलता है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

कार्रवाई क्यों नहीं करते स्पीकर?: वहीं बागी विधायकों पर कार्रवाई की मांग करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने स्पीकर को उन बागी विधायकों पर कार्रवाई करने के लिए पत्र भी लिखा है लेकिन इसके बावजूद विधानसभा अध्यक्ष एक्शन नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज भी हमने स्पीकर से मुलाकात कर पूछा लेकिन उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया. हालांकि नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम लोग आज भी विधानसभा अध्यक्ष पर विश्वास करते हैं. हमें उम्मीद है कि वह नियम से ही सदन को चलाएंगे.

"सबकी सीट अलॉट है. कोई भी कहीं कैसे जा कर बैठ सकता है? जब हमने कार्रवाई के लिए लिखित रूप से बोला है, तब भी आरजेडी के उन विधायकों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है, ये समझ नहीं आ रहा है. सरकार की आंख खोलने के लिए हमलोग भी मंत्रियों की सीट पर जाकर बैठ जाएं क्या? आरजेडी एमएलए भाई वीरेंद्र जाकर बैठे नहीं थे, सीएम के जगह पर खड़े हुए थे. हम एक बार फिर से विधानसभा अध्यक्ष से बागी विधायकों पर कार्रवाई की मांग करते हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

ये भी पढे़ं:

कांग्रेस और राजद के बागी विधायकों का क्या होगा राजनीतिक भविष्य ? बनेंगे मंत्री या होगी कार्रवाई !

'बागी' विधायकों का कब होगा इलाज? सभी दलों ने अपनायी सॉफ्ट नीति, कार्रवाई नहीं करने के पीछे इस बात का डर

Last Updated : Nov 28, 2024, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details