पटना:बिहार विधानसभा में सीट अरेंजमेंट के हिसाब से विधायकों के नहीं बैठने पर आज राष्ट्रीय जनता दल ने जमकर हंगामा किया. आरजेडी विधायक आलोक मेहता ने विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से सवाल पूछा था कि जहां विधायकों का सीटिंग अरेंजमेंट है, वहां क्यों नहीं बैठ रहे हैं? साथ ही उन बागी विधायकों क्या कार्रवाई हो रही है? इस पर स्पीकर ने जो जवाब दिया, उससे पार्टी के नेता संतुष्ट नहीं हुए और वेल में जाकर हंगामा करने लगे. इसी बीच भाई वीरेंद्र उठकर मुख्यमंत्री की सीट के पास पहुंच गए, जिस पर स्पीकर ने उन्हें कार्रवाई की चेतावनी दी है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस पर सवाल उठाए हैं.
सीटिंग अरेंजमेंट पर भड़के तेजस्वी:विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सीटिंग अरेंजमेंट में तीन सत्र से आरजेडी के बागी विधायक मंत्रियों की सीट पर बैठ रहे हैं. नियमानुसार आज भी वो आरजेडी के एमएलए हैं, उनको हमारे साथ बैठना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि सदन नियम-कायदे से चलता है.
कार्रवाई क्यों नहीं करते स्पीकर?: वहीं बागी विधायकों पर कार्रवाई की मांग करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने स्पीकर को उन बागी विधायकों पर कार्रवाई करने के लिए पत्र भी लिखा है लेकिन इसके बावजूद विधानसभा अध्यक्ष एक्शन नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज भी हमने स्पीकर से मुलाकात कर पूछा लेकिन उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया. हालांकि नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम लोग आज भी विधानसभा अध्यक्ष पर विश्वास करते हैं. हमें उम्मीद है कि वह नियम से ही सदन को चलाएंगे.