समस्तीपुरः राजद नेता तेजस्वी यादव ने समस्तीपुर में भाजपा के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. रविवार को समस्तीपुर में जन विश्वास यात्रा के तहत तेजस्वी यादव ने शहर के गोलंबर चौराहा पर लोगों को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए अपनी उपलब्धियां को लोगों के बीच रखा.
मोदी जी ने बेरोजगारों को ठगाः इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. विधानसभा चुनाव को याद दिलाते हुए कहा कि कहा कि मोदी जी 30 हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार करने में लगे हुए थे. हमने एक हेलीकॉप्टर से प्रचार किया था फिर भी हम भारी पड़े थे. केंद्र की सरकार बेरोजगार युवाओं को ठगने का काम किया है. 10 सालों के शासनकाल में कोई काम नहीं किया गया बल्कि सभी का निजीकरण कर दिया है.
"आपलोगों को याद है न कि मोदी जी 30 हेलीकॉप्टर से चुनाव का प्रचार करते थे. मैं एक हेलीकॉप्टर से प्रचार करता था. मोदी जी के 30 हेलीकॉप्टर पर एक हेलीकॉप्टर भारी पड़ गया था. राजद बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन गई. एक बार फिर आपलोगों का साथ चाहिए. इसके बाद सबसे पहले बेरोजगारी समाप्त करेंगे." -तेजस्वी यादव,