बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मोदी जी के 30 के सामने मेरा एक हेलीकॉप्टर भारी', समस्तीपुर में तेजस्वी यादव ने भरी हुंकार - समस्तीपुर में जन विश्वास यात्रा

Jan Vishwas Yatra: समस्तीपुर में तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा हुई. शहर के गोलंबर चौराहे पर तेजस्वी यादव ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी के 30 हेलीकॉप्टर के सामने मेरा एक हेलीकॉप्टर भारी पड़ा था. पढ़ें पूरी खबर.

समस्तीपुर में तेजस्वी यादव
समस्तीपुर में तेजस्वी यादव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 25, 2024, 10:38 PM IST

समस्तीपुर में तेजस्वी यादव

समस्तीपुरः राजद नेता तेजस्वी यादव ने समस्तीपुर में भाजपा के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. रविवार को समस्तीपुर में जन विश्वास यात्रा के तहत तेजस्वी यादव ने शहर के गोलंबर चौराहा पर लोगों को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए अपनी उपलब्धियां को लोगों के बीच रखा.

मोदी जी ने बेरोजगारों को ठगाः इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. विधानसभा चुनाव को याद दिलाते हुए कहा कि कहा कि मोदी जी 30 हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार करने में लगे हुए थे. हमने एक हेलीकॉप्टर से प्रचार किया था फिर भी हम भारी पड़े थे. केंद्र की सरकार बेरोजगार युवाओं को ठगने का काम किया है. 10 सालों के शासनकाल में कोई काम नहीं किया गया बल्कि सभी का निजीकरण कर दिया है.

"आपलोगों को याद है न कि मोदी जी 30 हेलीकॉप्टर से चुनाव का प्रचार करते थे. मैं एक हेलीकॉप्टर से प्रचार करता था. मोदी जी के 30 हेलीकॉप्टर पर एक हेलीकॉप्टर भारी पड़ गया था. राजद बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन गई. एक बार फिर आपलोगों का साथ चाहिए. इसके बाद सबसे पहले बेरोजगारी समाप्त करेंगे." -तेजस्वी यादव,

राजद की रैली से घबरा गई भाजपाः तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पटना में होने वाले महारैली से घबरा गई है. इसको लेकर राजनाथ सिंह, अमित शाह व मोदी जी की रैली होने जा रही है. उन्होंने लोगों से एक बार जीत दिलाने को लेकर अपील की. कहा कि केंद्र की सरकार बेरोजगार युवाओं को ठगने का काम किया है. 10 सालों के शासनकाल में कोई काम नहीं किया है. लोग रेलवे के तरफ भी जाते थे लेकिन रेलवे का भी निजीकरण हो गया.

कार्यक्रम को लेकर पुलिस की तैनातीः तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को लेकर पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा. हेड क्वार्टर डीसीपी अमित कुमार व सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर मौजूद रहे. इस मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, नगर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, उजियारपुर के विधायक आलोक कुमार मेहता सहित सभी राजद के पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः'खत्म हुआ मुख्यमंत्री का इकबाल', तेजस्वी ने नीतीश पर कसा तंज, कैबिनेट विस्तार नहीं होने पर उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details