बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा को लेकर आरा में तैयारी पूरी, कार्यकर्ताओं में उत्साह

Jan Vishwas Yatra: जन विश्वास यात्रा के तीसरे दिन पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आरा पहुंचेंगे. आरा में कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. प्रशासन भी सुरक्षा के मद्देनजर चाक-चौबंद है.

आरा में तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा
आरा में तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 22, 2024, 10:58 AM IST

आरा: तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा आज आरा पहुंचेंगी. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जन विश्वास यात्रा के तीसरे दिन जगदीशपुर के नयका टोला बस स्टैंड पड़ाव मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. वहीं यात्रा को लेकर स्थानीय प्रशासन सजग है.

raw

नेताओं ने तैयारियों का लिया जायजा:जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह लोहिया, पूर्व एमएलसी लाल दास राय और भोजपुर जिला के जिलाध्यक्ष बीरबल यादव ने कार्यक्रम स्थल पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है.

बैनर-पोस्टर से पटा आरा:बता दें कि कार्यक्रम स्थल पर 24 फीट लंबा और 16 फीट चौड़ा मंच बना है. लोगों के बैठने के लिए कुर्सी और पेयजल आदि के इंतजाम किए जाएंगे. यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं और आम जनता में उत्साह है. वहीं जिले के जगदीशपुर सहित अन्य प्रमुख चौक-चौराहे पर होर्डिंग-बैनर लगाए गए हैं.

raw

कार्यक्रम में लाखों की भीड़ जुटने की उम्मीद: पूर्व उपमुख्यमंत्री की यात्रा में महागठबंधन के सभी घटक दल शामिल हो रहे हैं. यात्रा की सफलता के लिए राजद, कांग्रेस, भाकपा माले सहित अन्य महागठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. भीड़ जुटाने को लेकर नगर और पंचायतों में भ्रमण कर रहे हैं. उनका दावा है कि जिले के आरा, जगदीशपुर, शाहपुर, तरारी, संदेश, अगिआंव और बड़हरा विधानसभा से एक लाख से अधिक कार्यकर्ता और लोगों की भीड़ जुटेगी.

'तेजस्वी यादव के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा': इस दौरान राजद विधायक विष्णु लोहिया ने कहा कि 'तेजस्वी यादव का जनसभा ऐतिहासिक होगा. उन्होंने जो कहा, अपने 17 माह के कार्यकाल में उसे पूरा करने का काम किया है. इससे लोगों में तेजस्वी यादव के प्रति विश्वास बढ़ा है.' इस मौके पर राजद नेता मनोज सिंह, विधायक प्रतिनिधि अजय यादव, राजद नेता अजय यादव, गोरखनाथ सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

प्रशासन ने तैयारियों का लिया जायजा: जिला प्रशासन और अनुमंडल प्रशासन के द्वारा सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ काफी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई है. एसडीएम संजीत कुमार, नप के चेयरमैन संतोष कुमार यादव, बीडीओ राजेश कुमार, बीपीआरओ सह नप के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार, सीओ विश्वजीत नीलांकर और जेई रौशन कुमार पांडेय ने निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और दिशा निर्देश जारी किए.

"सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. चेयरमैन ने बताया कि नगर परिषद की ओर से साफ-सफाई सहित अन्य कार्य को कराया जा रहा है. साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था रहेगी."- संजीत कुमार, एसडीएम

ये भी पढ़ें:जन विश्वास यात्रा के दौरान आज सिवान में तेजस्वी यादव, क्या साथ आएंगे पुराने लोग ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details