झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लालू जी का लईका डरने वाला नहीं! हमारे तो भगवान ही जेल में जन्म लिए, पलामू में तेजस्वी यादव भरी हुंकार - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Tejashwi Yadav in Palamu. पलामू लोकसभा सीट पर आरजेडी प्रत्याशी ममता भुइयां के समर्थन में प्रचार करने तेजस्वी यादव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को प्रधानमंत्री के भाषण कुछ हिस्सा सुनाया और कहा. लालू जी का लईका डरने वाला नहीं! हमारे तो भगवान ही जेल में जन्म लिए.

Tejashwi Yadav in Palamu
चुनावी सभा को संबोधित करते तेजस्वी यादव (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 8, 2024, 5:13 PM IST

सभा को संबोधित करते तेजस्वी यादव (ईटीवी भारत)

पलामू: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनाया और कहा कि वे मोदी नहीं मुद्दे की बात करते हैं. दरअसल, पलामू लोकसभा क्षेत्र के भवनाथपुर और छतरपुर में तेजस्वी यादव और वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश साहनी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

पलामू के छतरपुर में प्रधानमंत्री का भाषण सुनाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में सिर्फ झूठ बोला गया है. उनकी सरकार बनी तो देश में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी, महिलाओं को आठ हजार रुपए महीना दिया जाएगा. गैस के सिलेंडर का दाम किया जाएगा.

लालू जी का लईका डरने वाला नहीं!

तेजस्वी यादव ने कहा कि आज विरोधियों पर मुकदमा किया जा रहा है. हेमंत सोरेन, अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा गया. उनके ऊपर कई मुकदमा किया गया. उन्होंने कहा कि मुकदमों से डर नहीं लगता है. जब लालू जी नहीं डरे तो लालू जी का लईका डरेगा! जेल से किसको डर है हमारे तो भगवान ही जेल में जन्म लिए.

तेजस्वी यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि आपको कुछ सुनाते हैं, तेजस्वी यादव ने करीब तीन मिनट तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्ड भाषण सुनाया. तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के संविधान को बदलने की साजिश है, जब तक वह जिंदा है किसी में यह ताकत नहीं है कि देश का संविधान बदल दे.

कंधे के सहारे मंच पर तेजस्वी यादव को लाया गया

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को छतरपुर और भवनाथपुर में जनसभा को संबोधित करने के लिए कंधे के सहारे मंच पर लाया गया. मंच से संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें चोट लगी है डॉक्टरों ने उन्हें बैठकर भाषण देने को कहा है. यही वजह है कि वह बैठकर भाषण दे रहे हैं.

2024 का चुनाव आजादी का चुनाव है- मुकेश साहनी

जनसभा को संबोधित करते हुए वीआईपी के मुकेश साहनी ने कहा कि यह चुनाव आजादी का चुनाव है. देश का संविधान खतरे में है. वर्तमान केंद्र की सरकार संविधान को नहीं मानती है और लोकतंत्र को नहीं मानती है. उनके विधायकों को खरीद लिया गया. पलामू लोकसभा सीट पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी ने बुधवार को अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की.

इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव, महासचिव संजय प्रसाद यादव, चुनाव के संयोजक गौतम सागर राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव, राजद जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक सीपीआई के केडी सिंह समेत कई टॉप नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

पलामू सीट के लिए 13 मई को मतदान, भाजपा प्रत्याशी वीडी राम को कहां-कहां मिली है चुनौती, ममता का क्या है प्लस प्वाइंट - Lok Sabha Election 2024

राजद प्रत्याशी ममता भुइयां ने चलाया जनसंपर्क अभियान, कहा- पानी और पलायन सबसे बड़ा मुद्दा - Lok Sabha Election 2024

फॉर्च्यूनर की मालकिन हैं लालू यादव की प्रत्याशी, बीजेपी कैंडिडेट के पास है 12 लाख का लोन, जानिए कितनी है इनकी संपत्ति - Lok Sabha Election 2024

पलामू लोकसभा सीट से इंडिया ब्लॉक की प्रत्याशी ममता भुइयां ने किया नामांकन, प्रक्रिया में लगे ढाई घंटे - Mamta Bhuyan files nomination

ABOUT THE AUTHOR

...view details