मोतिहारी:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूर्वी चंपारण जिले में दो अलग-अलग जगहों पर चुनावी सभा को संबोधित किया. पहली चुनावी सभा पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के कोटवा में आयोजित थी. जहां तेजस्वी और विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने पूर्वी चंपारण से वीआईपी प्रत्याशी डॉ. राजेश कुमार कुशवाहा के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित किया. वहीं शिवहर लोकसभा क्षेत्र के पूर्वी चंपारण जिले में पड़ने वाले तेतरिया में महागठबंधन की आरजेडी कैंडिडेट रितु जायसवाल के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया.
मोतिहारी में तेजस्वी यादव की रैली:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और महागठबंधन उम्मीदवार को जिताने की अपील की. तेजस्वी यादव ने पीएम के मोतिहारी में आयोजित चुनावी रैली पर तंज कसते हुए चीनी मिल के मुद्दे को उठाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल भी उतारी.
मोतिहारी चीनी मिल को लेकर पीएम पर तंज: तेजस्वी यादव ने पीएम के मोतिहारी आगमन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोतिहारी में मोदी जी आए हुए हैं. महात्मा गांधी की धरती पर आए हुए हैं. वह 2014 में भी आए थे और उस समय उन्होंने कहा था कि चंपारण में जो चीनी मिल बंद पड़ी है. उसको चालू करवाकर उसकी चीनी से बनी चाय पीएंगे. 10 साल बाद वह आए हैं लेकिन उनको चीनी मिल याद नहीं आई.
"नरेंद्र मोदी जी महात्मा गांधी की धरती पर आए थे. 2014 में भी आए थे, उस समय प्रधानमंत्री ने कहा था कि चंपारण में जो चीनी मिल बंद पड़ी है, उसी को चालू कराकर उसी मिल की चीनी से बनी चाय पीएंगे लेकिन 10 बाद वो आए. 10 साल बाद उनको चीनी मिल याद नहीं रहा."- तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार