पटना: सीएम नीतीश कुमार पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवने जोरदार हमला किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि 15 दिसंबर से 'महिला संवाद यात्रा' पर निकलने वाले हैं. उनकी इस यात्रा पर 225 करोड़ से अधिक रुपये खर्च होने वाले हैं. तेजस्वी यादव ने इस यात्रा को चुनावी पिकनिक करार दिया.
'नीतीश कुमार का चुनावी पिकनिक यात्रा':नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मात्र 15 दिनों की यात्रा में अरबों रुपए बिहार के खजाने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रचार-प्रसार की बाढ़ में बहाने जा रहे हैं. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा कि 2 अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपए. जी हां! आपने सही सुना और ये कैबिनेट नोट भी सही पढ़ा.
यात्रा में अरबों रुपये खर्च:सीएम नीतीश कुमार अपनेमात्र 15 दिनों की यात्रा में अरबों रुपये बिहार के खजाने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रचार-प्रसार की बाढ़ में बहाने जा रहे हैं. 20 बरस तक बिहार को बेतहाशा बेरोजगारी, बड़े पैमाने पर पलायन, जानलेवा महंगाई, अपरंपार अपराध तथा भीषण भ्रष्टाचार की आग में झोंक कर नीतीश कुमार द्वारा पिछड़े व गरीब राज्य की गरीब जनता का 225,78,00,000 रुपये अपनी चुनावी पिकनिक पर फिजूलखर्ची करना क्या जायज है?
"महिलाओं और छात्राओं के लिए जमीन पर कुछ नहीं, लेकिन प्रचार के लिए अरबों रुपयों को अधिकारियों के हाथों लुटाया जा रहा है. महिला संवाद यात्रा पर नीतीश कुमार 225,78,00,000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रहे हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा