बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में हालात बहुत बुरे हैं'.. तेजस्वी यादव ने फिर बोला डबल-इंजन सरकार पर हमला - TEJASHWI YADAV

TEJASHWI YADAV ATTACKS: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपराध को लेकर एक बार फिर डबल इंजन की सरकार पर वार किया है. तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X के जरिये आरोप लगाया है कि बिहार के हालात बेहद ही खराब हैं, पढ़िये पूरी खबर

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 29, 2024, 10:44 PM IST

पटनाःविधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवइन दिनों लगातार कानून-व्यवस्था को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. शनिवार को भी तेजस्वी ने सोशल मीडिया के जरिये केंद्र और बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला और लिखा कि बिहार के हालात बहुत बुरे हैं.

'अपराधियों ने तांडव मचा रखा है': तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "प्रिय साथियो,
बिहार में खून से सने अखबारों की इन ताजा कतरनों को एक बार कृपया अवश्य देख लीजिए, क्या पता आपका कोई परिचित, सगा-संबंधी अथवा परिजन सत्ता संपोषित अपराधियों के हाथों किसी अनहोनी का शिकार तो नहीं हुआ?"

"बिहार में हालात बहुत बुरे हैं, अपराधियों ने बिहार में तांडव मचा रखा है लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बदहाल विधि व्यवस्था एवं अपराधियों के हाथों प्रतिदिन मारे जा रहे सैकड़ों नागरिकों की हत्याओं पर ना तो कोई व्यक्तव्य दिया है और ना ही शोक संवेदना प्रकट किया है"सोशल मीडिया X पर तेजस्वी यादव का पोस्ट

जंगलराज का जवाब देने की कोशिश:दरअसल NDA के नेता लालू-राबड़ी के 15 सालों के शासनकाल को जंगलराज बताकर अक्सर आरजेडी और लालू परिवार को घेरने की कोशिश करते रहे हैं. हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भी NDA नेताओं ने बड़े ही जोर-शोर से जंगलराज की याद दिलाई थी. ऐसे में तेजस्वी यादव NDA को अपराध के मुद्दे पर लगातार घेरने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. यही कारण है कि अपने भाषणों में या फिर सोशल मीडिया के जरिये तेजस्वी लगातार केंद्र और राज्य सरकार पर हमलावर हैं.

ये भी पढ़ेंः'बिहार में दिन दूनी रात चौगुनी की रफ्तार से बढ़ रहे हैं अपराध', तेजस्वी यादव ने PM मोदी से मांगा जवाब - Tejashwi Yadav

'प्रधानमंत्री जी..जंगलराज का नजारा देखिए', नवादा में CBI टीम पर हमले को लेकर तेजस्वी यादव ने मांगा जवाब - Tejashwi Yadav Questions PM Modi

ABOUT THE AUTHOR

...view details