पटना:बिहार के मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह और सोनू मोनू के बीच गैंगवार पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है. पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले कुछ महीने में अपनी कलम से बिहार के दो बाहुबली को जेल से बाहर निकाले हैं. अब सत्ता के संरक्षण में वह बाहुबली क्या कर रहे हैं वह बिहार की जनता देख रही है.
तेजस्वी यादव ने नीतीश पर हमलावर: तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले 8 माह से लगातार हम 100-100 घटना का बुलेटिन जारी कर रहे हैं. इस घटना को लेकर तो मुख्यमंत्री को सामने आकर बयान देना चाहिए. पटना के करीब आप देख सकते हैं कि 100-200 राउंड गोलियां चलाई जा रही हैं. अपराधी इंटरव्यू भी दे रहे हैं कि जो करना है कर लो. आप समझ सकते हैं बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति क्या हो चुकी है.
अपराधियों को सीएम जेल से निकलावा रहे हैं:तेजस्वी यादव ने कहा कि अपराधियों को जेल से छुड़ाया जा रहा है. अनंत सिंह और आनंद मोहन का नाम लिए बिना तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ने अपने जो दो साथी हैं उनको अपने कलम से बाहर निकालने का काम किया है. बिहार में जिस तरह से अपराध बढ़ रहा है अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. अपराधियों को पूरा संरक्षण मिल रहा है. तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि हमारी सरकार आएगी तो कोई भी अपराधी बचेगा नहीं सभी लोग सलाखों के अंदर होंगे.