पटनाः बिहार के पूर्व मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों गंभीर परेशानियों का सामना कर रहे हैं. उनकी चिंता का कारण है उनका स्ट्रैंड रोड स्थित 26 नंबर सरकारी आवास, जहां वे वर्तमान में रह रहे हैं. मंत्री पद जाने के बाद, तेज प्रताप ने 3 एम स्ट्रैंड स्थित अपने सरकारी आवास को खाली कर दिया था और दो महीने पहले ही नए आवास में शिफ्ट हुए थे. लेकिन, सरकारी उदासीनता और ठेकेदार की मनमानी की वजह से उन्हें अब जर्जर हालत में मौजूद सरकारी आवास में रहना पड़ रहा है.
ठेकेदार नहीं सुन रहे हैं: तेज प्रताप ने बताया कि सरकार ने जो आवास दिया है खंडहर है. भवन निर्माण विभाग के ठेकेदार इसका आधा अधूरा कम करके चले गए हैं. बार बार कहने के बाद भी कुछ सुन नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोगों को इस तरह की शिकायत पर संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि बगल में मंत्री आवास है चकाचक है और हमें सरकार ऐसा आवास दे दिया है जो खंडहर की तरह है.