अमेठी: अमेठी में तहसीलदार के मनमाने रवैये से परेशान होकर एक किसान ने तहसील परिसर और तहसीलदार ऑफिस के बाहर 'कामचोर लापता तहसीलदार' का पोस्टर लगा दिया. किसान ने प्रशाशन पर गंभीर आरोप लगाते हुए पीएम और यूपी के सीएम से कठोर कार्रवाई की मांग की है.
किसान का आरोप है कि खतौनी को बंधक मुक्त करवाने के लिए पिछले 8 महीने से तहसीलदार से मिलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन न तो उसका काम हुआ और ना ही उसकी तहसीलदार से मुलाकात हुई.
अमेठी तहसील में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां गुरुवार की सुबह तहसील क्षेत्र मडौली गांव का रहने वाला अजय कुमार पाठक तहसील पहुंचा और उसने तहसीलदार सूरज प्रताप के ऑफिस के बाहर और आसपास पोस्टर लगाए दिया.
पोस्टर में लिखा गया था कि कामचोर लापता तहसीलदार अमेठी सूरज प्रताप. किसान अजय कुमार पाठक का आरोप है कि बंधक मुक्त खतौनी करवाने के लिए वो पिछले आठ महीने से तहसीलदार आफिस के चक्कर लगा रहा है. लेकिन, उसकी मुलाकात अब तक तहसीलदार से नहीं हुई है.