उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी का ये तहसीलदार लापता!, किसान ने लगाए पोस्टर, लिखा- अधिकारी 8 महीने से हैं गायब - Amethi Tehsildar Missing Poster - AMETHI TEHSILDAR MISSING POSTER

किसान का आरोप है कि खतौनी को बंधक मुक्त करवाने के लिए पिछले 8 महीने से तहसीलदार से मिलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन न तो उसका काम हुआ और ना ही उसकी तहसीलदार से मुलाकात हुई.

Etv Bharat
अमेठी तहसील की दीवार पर लगा पोस्टर. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 7:53 PM IST

अमेठी: अमेठी में तहसीलदार के मनमाने रवैये से परेशान होकर एक किसान ने तहसील परिसर और तहसीलदार ऑफिस के बाहर 'कामचोर लापता तहसीलदार' का पोस्टर लगा दिया. किसान ने प्रशाशन पर गंभीर आरोप लगाते हुए पीएम और यूपी के सीएम से कठोर कार्रवाई की मांग की है.

किसान का आरोप है कि खतौनी को बंधक मुक्त करवाने के लिए पिछले 8 महीने से तहसीलदार से मिलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन न तो उसका काम हुआ और ना ही उसकी तहसीलदार से मुलाकात हुई.

अमेठी तहसील में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां गुरुवार की सुबह तहसील क्षेत्र मडौली गांव का रहने वाला अजय कुमार पाठक तहसील पहुंचा और उसने तहसीलदार सूरज प्रताप के ऑफिस के बाहर और आसपास पोस्टर लगाए दिया.

पोस्टर में लिखा गया था कि कामचोर लापता तहसीलदार अमेठी सूरज प्रताप. किसान अजय कुमार पाठक का आरोप है कि बंधक मुक्त खतौनी करवाने के लिए वो पिछले आठ महीने से तहसीलदार आफिस के चक्कर लगा रहा है. लेकिन, उसकी मुलाकात अब तक तहसीलदार से नहीं हुई है.

वो जब भी आफिस आता है वो लापता रहते हैं. मेरा ही नहीं कितने लोग अपना काम करवाने के लिए परेशान हो रहे हैं. लेकिन किसी का काम नहीं हो रहा है. हम योगी और मोदी से मांग करते है कि वो अधिकारियों को सुधारें, जिससे कि लोगों का काम हो सके.

तहसील में और भी बड़े अधिकारी रहते हैं. उनको भी पता होना चाहिए कि उनके नीचे के अधिकारी काम करते हैं कि नहीं. जनता के ही पैसे से इनको तनख्वाह मिलती है. लेकिन, ये जनता का काम नहीं करते हैं. हमारी मांग है कि अधिकारियों को उनके आफिस में बैठकर जनता के काम को करना चाहिए.

मामले में तहसीलदार अमेठी सूरज प्रताप ने बताया कि चुनाव के चलते व्यस्तता अधिक है. जब भी समय मिलता है कार्यालय में काम किया जा रहा है. चुनाव संपन्न होते ही वरीयता में सभी काम किए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंःलोकसभा चुनाव तीसरा चरण: ड्यूटी लगी पत्नियों की, मतदान करा रहे थे पति, FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details