टिहरी: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में टिहरी पुलिस ने टीएचडीसी की टीम को हराकर जीत हासिल की है. विजेता टीम के बल्लेबाज योगेंद्र चौहान को मैन ऑफ द मैच चुना गया है. विजेता टीम को ईडी एलपी जोशी और एएसपी जेआर जोशी ने ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया है. वहीं मैच में सीआईएसफ की टीम तीसरे स्थान पर रही.
टीएचडीसी ए ने जीता था टॉस:कोटी कॉलोनी ग्रांउड पर टीएचडीसी ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 166 रनों का स्कोर खड़ा किया था. टीएचडीसी ए के खिलाड़ी आनंद ने सबसे ज्यादा 55 और कप्तान तनुज ने 43 रनों की पारी खेली. टिहरी पुलिस टीम की ओर से अरविंद रावत, अनिल रावत और प्रदीप ने दो-दो, जबकि अजय काला और ललित चौहान ने एक-एक विकेट लिए.