उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गे चैटिंग एप से हुई दोस्ती, मर्डर कर लाश जंगल में फेंकी, शादी का दबाव बना हत्या की वजह - TEHRI LATEST NEWS

नाबालिग आरोपी पर बना रहा था शादी का दबाव, अश्लील वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी. परेशान होकर कर दिया मर्डर.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 25, 2024, 7:40 PM IST

ऋषिकेश: टिहरी जिले के तपोवन क्षेत्र से करीब 24 दिन पहले लापता हुए 17 साल के किशोर के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. किशोर की उसी के साथी ने हत्या कर लाश को जंगल में छुपा दिया था. लाश को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने एक 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या की वजह समलैंगिक संबंध और शादी का दबाव बताया है.

सीसीटीवी कैमरों से मिला सुराग:पुलिस ने मुताबिक, बीती दस अक्टूबर को मुनि-की-रेती थाने में एक महिला ने तहरीर दी थी. महिला ने पुलिस को बताया था कि उसका 17 साल का बेटा बीते आठ अक्टूबर से लापता है. थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि लापता किशोर की तलाश में पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया. पुलिस ने किशोर की तलाश में क्षेत्र में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले तो कई अहम जानकारियां हाथ लगी.

मोबाइल नंबर से निकली आरोपी की डिटेल:पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी कैमरे में लापता किशोर के साथ आठ अक्टूबर को जानकी सेतु श्मशान घाट के पास एक युवक दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस ने लापता किशोर के मोबाइल नंबर की डिटेल निकाली तो सामने आया कि वो 25 साल के एक युवक से लगातार संपर्क में था. इसी आधार पर पुलिस की जांच आगे बढ़ी.

पुलिस को पता चला कि युवक जिस नंबर से बात कर रहा था, उसमें ढालवाला का एड्रेस (पता) दिया हुआ है. पुलिस उस पते पर पहुंची तो पता चला कि वो व्यक्ति दो साल पहले वहां रहता था. वर्तमान में उसकी लोकेशन डोईवाला में एक कॉलेज में मिली. युवक कॉलेज की पैंट्री में काम करता है.

युवक पर शादी का दबाव बना रहा था किशोर:पुलिस की टीम ने आरोपी युवक के घर का पता निकाला और उसे हिरासत में लिया. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि जब युवक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मृतक किशोर और उसकी मुलाकात एक गे-चैटिंग एप पर हुई थी. आरोपी का कहना था कि किशोर उस पर शादी का दबाव बना रहा था. किशोर के पास आरोपी युवक की कुछ अश्लील वीडियो भी थी, जिसे वो उसके परिवार को दिखाकर बदनाम करने की धमकी दे रहा था. इसलिए उनसे किशोर को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.

प्लान के मुताबिक, आरोपी ने किशोर को श्मशान घाट जानकी पुल पर बुलाया था. उसके बाद अपनी पहचान छुपाने के लिए मुंह में कपड़ा बांधा और नीलकंठ रोड 84 कुटिया के पास जंगल में ले गया. वहां उसके साथ पहले शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद मौका देखकर उसने किशोर के सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को वहीं जंगल में छोड़ दिया. पुलिस ने पूछताछ के आधार पर एक टीम को मौके पर भेजकर जंगल से किशोर का शव बरामद किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 140(3), 103, 238 बीएनएस 3, 4 पॉक्सो में मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details