बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM को देखने निकला किशोर एक सप्ताह से था लापता, अब गड्ढे में मिला शव, चाचा पर इल्जाम - Murder In Nalanda - MURDER IN NALANDA

Nalanda Teenager Murder: बिहार के नालंदा में किशोर की हत्या का मामला सामने आया है. जमीन विवाद में अपने ही चाचा ने दोस्तों को 10 हजार रुपए देकर उसकी हत्या करा दी और शव को ईंट-भट्ठा में फेंकवा दिया गया. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में किशोर की हत्या
नालंदा में किशोर की हत्या (Concept Image)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 3, 2024, 12:12 PM IST

नालंदाःबिहार के नालंदा में किशोर की हत्या कर दी गई. हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका दोस्त ही है. मृतक के चाचा ने दोस्त को 10 हजार रुपए देकर किशोर की हत्या करा दी. यह घटना हरनौत थाना क्षेत्र रूपसपुर गांव की है. मृतक की पहचान रूपसपुर गांव निवासी टुन्नू महतो के 14 वर्षीय पुत्र भोला कुमार के रूप में हुई है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

27 से था लापताः घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई मनीष कुमार ने बताया कि 27 मई को भोला कुमार सीएम नीतीश कुमार का रोड शो देखने के लिए गया था. इसके बाद उधर से ही अपने दोस्तों के साथ मोमोज खाने गया था और वहीं से लापता हो गया. खोजबीन के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो 29 मई को हरनौत थाना में केस दर्ज कराया गया.

"27 मई को नीतीश कुमार का रोड शो देखने गया था. नीतीश कुमार को देखने के बाद दो दोस्तों के साथ मोमोज खाने के लिए गया था वहीं से लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चला. 29 मई को थाना में अपहरण का केस दर्ज कराया गया. पुलिस ने उसके दोस्तों में एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने कबूल किया है कि तीन लोगों ने मिलकर हत्या की है. उसने घटनास्थल पर जाकर शव दिखाया. चौथे व्यक्ति ने रुपए देकर हत्या करायी है." -मनीष कुमार, मृतक का बड़ा भाई

ईंट-भट्ठा से शव बरामदः इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नाबालिग दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताक्ष की. आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए उसके शव को जहां ठिकाना लगाया था उसके बारे में जानकारी दी. ईंट-भट्ठा के समीप से पुलिस ने शव बरामद किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज कर कआगे की कार्रवाई कर रही है.

जमीन विवाद में चाचा ने करायी हत्याः घटना के संबंध में हरनौत थानाध्यक्ष अबु तालिब अंसारी ने कहा कि जमीन विवाद में हत्या को अंजाम दिया गया है. पूछताछ में पता चला कि मृतक के चाचा ने उसके दोस्त को 10 हजार रुपए देकर हत्या करायी है. आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के मुताबिक हत्या करने वाला सभी आरोपी नाबालिग है.

"मामले की जांच चल रही है. मृतक के नाबालिग दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताक्ष और जांच चल रही है. जमीन विवाद में चाचा ने 10 हजार रुपए देकर हत्या करायी है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."-अबु तालिब अंसारी, हरनौत थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंःछपरा के बाद अब नालंदा में चुनावी हिंसा, JDU कार्यकर्ता की हत्या, बोले सांसद- 'तलवार-भाला से मारा गया' - nalanda violence

ABOUT THE AUTHOR

...view details