झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में पत्थर से कूचकर किशोर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - TEENAGER BOY KILLED

Murder in Giridih.गिरिडीह में एक किशोर की निर्मम हत्या कर दी गई है. किशोर का शव जंगली इलाके से बरामद किया गया है.

Murder In Giridih
घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करती गिरिडीह पुलिस. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 21, 2024, 12:57 PM IST

गिरिडीहः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह मैगजीनिया के पास गुरुवार को एक किशोर का शव बरामद किया गया है. मृत किशोर का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ है. साथ ही शरीर पर चोट के कई निशान हैं. ऐसे में पत्थर से कूचकर किशोर की हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई.

घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार को मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि मृत किशोर का चेहरा और सिर बुरी तरह से कुचला हुआ है. ऐसे में प्रथम दृष्टया पत्थर से कुचलकर किशोर की हत्या करने का मामला प्रतीत होता है. किशोर की हत्या कर शव को उसरी नदी के ठीक ऊपर ट्रैक्टर के चलने से बने गड्ढ़े के अंदर छिपाया गया था.

थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के पास काफी देर तक छानबीन के दौरान एक स्थान पर किसी का जूता नजर आया. साथ ही वहां काफी सारा पत्थर रखा हुआ था. जब पत्थर को हटाया गया तो अंदर शव मिला. मृतक ने काला रंग का फूल पैंट और गुलाबी रंग का शर्ट के साथ टीशर्ट पहन रखा था. मृतक की उम्र लगभग 14 वर्ष के आसपास है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने कहा कि संभवतः दो दिन पूर्व ही किशोर की हत्या कर दी गई है. चूंकि इलाका जंगली है और यहां पर अमूमन लोग आते नहीं है इस कारण लोगों को पता नहीं चल सका. गुरुवार को घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने कहा कि पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है. साथ ही अलग-अलग टीम पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घटना के संबंध में वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details