उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में किशोरी की हत्या; रात को शादी में डीजे पर डांस कर लौटी थी, सुबह मिली लाश - AMROHA NEWS

Amroha News : पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवकों को किया गिरफ्तार.

अमरोहा में किशोरी की हत्या
अमरोहा में किशोरी की हत्या (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 4:46 PM IST

Updated : Dec 3, 2024, 10:41 PM IST

अमरोहा/बरेली : जिले के गजरौला थाना इलाके के एक गांव में मंगलवार सुबह नाबालिग (17) की हत्या की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. किशोरी का शव कमरे में चारपाई पर पड़ा मिला और कपड़े भी अस्त-व्यस्त मिले. स्थानीय लोग किशोरी की गैंगरेप के बाद गला घोंटकर हत्या की आशंका जता रहे हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.


ग्रामीणों के मुताबिक, गजरौला थाना इलाके के एक गांव में रहने वाली एक नाबालिग अपनी मौसी के यहां कार्यक्रम में गई थी. देर रात डीजे पर डांस करने के बाद वह घर वापस लौटी थी. किशोरी के माता-पिता राजस्थान दादरी इलाके में मजदूरी करते हैं. पांच दिन पहले ही किशोरी के मां-बाप मजदूरी करने गए थे. घर पर सिर्फ किशोरी की बड़ी बहन और दो छोटे भाई ही थे. मंगलवार सुबह करीब 5:00 बजे किशोरी का शव उसके ही घर पर चारपाई पर पड़ा मिला. जिसके बाद इलाके में कोहराम मच गया है. ग्रामीणों ने गैंगरेप के बाद गला घोंटकर हत्या करने की आशंका जताई है.


इस पूरे मामले में एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक किशोरी की हत्या की सूचना मिली थी, जिसमें पुलिस मौके पर पहुंच गई है और किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी कर ली गई है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

बरेली में युवती की निर्मम हत्या, खेत में शव मिलने से हड़कंप : जिले के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के एक खेत में युवती (20) का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवती की लाश के कपड़े भी अस्त-व्यस्त बताए जा रहे हैं. आस-पास के ग्रामीण से युवती की शिनाख्त करने की कोशिश की गई, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के गांव के एक खेत में यूकेलिप्टस के पेड़ लगे हैं. उसी के अंदर युवती की लाश मिली है, जहां गला रेतकर उसकी हत्या की गई है. लाश की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है. अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है.

यह भी पढ़ें : कानपुर में डबल मर्डर; पत्नी और सास की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : रेलवे लाइन के पास मिला महिला का अधजला शव, पुलिस ढूंढ रही सुराग

Last Updated : Dec 3, 2024, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details