हरदोई : जिले के सांडी थाने इलाके की रहने वाली एक किशोरी का शव उसके घर से 300 मीटर की दूरी पर मिला. शव अर्धनग्न अवस्था में था और खून से लथपथ था. उसकी आंखों को फोड़ने का प्रयास किया गया था. इसके अलावा शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान थे. रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
इलाके की रहने वाली किशोरी सोमवार की शाम अपनी सहेलियों के साथ खेत की ओर गई थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी. परिवार के लोग सोच रहे थे वह उनके साथ होगी. काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इसके बाद घर से महज 300 मीटर की दूरी पर झाड़ी में उसकी लाश मिली.
शव खून से सना था. होंठ समेत कई जगहों पर चोट के निशान थे. दोनों आंखों को भी फोड़ने का प्रयास किया गया था. शव देखकर परिवार के लोग चीखने-चिल्लाने लगे. सूचना पर थानाध्यक्ष सांडी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधीक्षक हरदोई व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया.