दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: किशोरी का अपहरण करने वाले आरोपी दंपति को पब्लिक ने जमकर पीटा - DELHI MINOR GIRL KIDNAP

वेलकम इलाके में किशोरी का अपहरण करने वाले सीसीटीवी के जरिए पकड़े गए. आरोपी पति-पत्नी की लोगों ने जमकर पिटाई की.

वेलकम इलाके में नाबालिग किशोरी का अपहरण करने पर दम्पति की पीटाई
वेलकम इलाके में नाबालिग किशोरी का अपहरण करने पर दम्पति की पीटाई (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 6, 2024, 12:36 PM IST

नई दिल्ली:वेलकम इलाके की जनता मजदूर कॉलोनी से मंगलवार रात गायब हुई 14 साल की किशोरी को क्षेत्र के लोगों ने ढूंढ निकाला. नाबालिग किशोरी को कॉलोनी के ही एक दम्पति ने अपने घर में किडनैप करके रखा था. पब्लिक ने दंपति की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किडनैपिंग और पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

मंगलवार रात 8 बजे किशोरी दुकान जाने के दौरान हुई थी गायब :किशोरी के पिता के मुताबिक मंगलवार रात तकरीबन 8:00 बजे उनकी 14 साल की बेटी दुकान गई थी, इसके बाद वह नहीं लौटी, दोस्तों रिश्तेदारों के यहां ढूंढने के बावजूद बच्चे नहीं मिली, लड़की के गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही इलाके के लोगों ने भी किशोरी को ढूंढना शुरू किया. कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. जिससे लड़की के इलाके के ही एक घर में होने का पता चला.

सीसीटीवी फुटेज से बच्ची के अपहरण का हुआ खुलासा :सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद इलाके के लोगों ने घर का दरवाजा जबरदस्ती खुलवाया, जहां से लड़की बरामद हो गई. गुस्साए लोगों ने वहां मौजूद पति पत्नी की जमकर पिटाई की और उन्हें पुलिस को सौंप दिया.किशोरी ने पुलिस पूछताछ पर बताया कि मंगलवार रात 8:00 बजे वह दुकान में कुछ सामान लेने गई थी, वहां उसे एक महिला मिली जिसके गोद में एक बच्चा था और उसने दुकान से अंडे खरीदे थे.

किशोरी से मदद लेने के बहाने हुआ था अपहरण :महिला ने बच्ची को घर तक अंडा पहुंचाने के लिए कहा, बच्ची मदद के लिए तैयार हो गई. वह अंडा लेकर महिला के घर जैसे पहुंची. वहां मौजूद महिला के पति और महिला ने उसे बंधक बना लिया. उसके साथ मारपीट की. उसके हाथ पैर भी बांधे गए थे.लड़की ने बताया कि उसे दंपति कहीं और ले जाने की तैयारी में थे.

ये भी पढ़ें :

Delhi: अपहरण और हत्या के आरोपी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दबोचा, 2009 से था फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details