छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बलरामपुर के शिवगढ़ी मंदिर में हरतालिका तीज व्रत पर सुहागिनों ने की पूजा, लिया स्वयंभू का आशीर्वाद - Teej Vrat Pooja

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 7, 2024, 8:52 AM IST

Updated : Sep 7, 2024, 9:07 AM IST

Teej Vrat Pooja In Balrampur बलरामपुर में गणेश पूजा से एक दिन पहले हरतालिका तीज धूमधाम से मनाई गई. सुहागिन महिलाएं चनान नदी के किनारे प्रसिद्ध शिवगढ़ी मंदिर पहुंची और भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा कर अपने सौभग्य की लंबी उम्र और हर कामना पूरी होने का आशीर्वाद लिया. HarTalika Teej fast, TEEJ VRAT POOJA AT SHIVGARHI TEMPLE

TEEJ VRAT POOJA IN BALRAMPUR
हरतालिका तीज व्रत पर पूजा अर्चना (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलरामपुर: जिला मुख्यालय के नजदीक टांगरमहरी गांव के प्रसिद्ध प्राचीन शिवगढ़ी मंदिर में हर तालिका तीज के दिन सुहागिन महिलाओं की भीड़ नजर आई. दूर दूर से महिलाएं भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने यहां पहुंची. तीज व्रत करने वाली महिलाओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर कथा भी सुनी. शिवगढ़ी मंदिर की मान्यता है कि यहां भगवान शिव स्वयंभू विराजमान हैं और श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

बलरामपुर में तीज व्रत करती सुहागिन महिलाएं (ETV Bharat Chhattisgarh)

पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाओं ने रखा व्रत:तीज व्रत के दिन शिवगढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंची व्रती महिलाओं ने तीज व्रत की महिमा के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि तीज व्रत भादो मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए यह व्रत रखती हैं. इस व्रत को करने से सुहागिन महिलाओं की मनोकामना पूरी होती है.

बलरामपुर में तीज व्रत करती महिलाएं (ETV Bharat Chhattisgarh)

शिवगढ़ी मंदिर में स्वयंभू शिव हैं विराजमान:मंदिर के पुजारी पंडित दिनेश शुक्ला ने मंदिर की विशेषता बताते हुए कहा कि चनान नदी के किनारे पर स्थित शिवगढ़ी मंदिर बहुत प्राचीन है. यहां स्वयंभू शिव है. स्वयंभू शिव चारों तरफ से बांस के पेड़ों से घिरे हुए थे. आसपास के गांव सहित दूरदराज के क्षेत्रों से श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन पूजन करने पहुंचते हैं. भक्तों की हर मनोकामना यहां पूरी होती है इस वजह से भक्त मनोकामना पूरी होने के बाद हर हाल में प्रभु के दर्शन करने जरूर पहुंचते हैं. महाशिवरात्रि और सावन में यहां भव्य मेला लगाया जाता है.

क्या आप जानते हैं भगवान गणेश के स्त्री स्वरूप का रहस्य - Ganesh Chaturthi 2024
गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त, भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना क्रोधित हो जाएंगे लंबोदर - Ganesh Chaturthi 2024
गणेशोत्सव के लिए सजकर तैयार हुआ शहर, भिलाई में स्थल झांकियों की धूम - Ganesh Chaturthi 2024
Last Updated : Sep 7, 2024, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details