ETV Bharat / state

जांजगीर में करंट लगने से किसान की मौत, दवा छिड़काव करने जा रहा था खेत - farmer died due to electric shock - FARMER DIED DUE TO ELECTRIC SHOCK

जांजगीर चाम्पा जिले के खोखसा गांव में खेत पर दवा छिड़काव करने जा रहे किसान की करंट लगने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों ने जांजगीर सिटी कोतवाली थाना में घटना की सूचना दी. जांजगीर पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है.

FARMER DIED DUE TO ELECTRIC SHOCK
किसान की करंट लगने से मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 19, 2024, 10:49 PM IST

Updated : Sep 19, 2024, 11:04 PM IST

जांजगीर चाम्पा : जिला मुख्यालय से लगे खोखसा गांव में गुरुवार की सुबह किसान नरेंद्र कश्यप अपने खेत में दवा छिड़काव करने पहुंचा था. खेत में जाने के लिए जैसे ही उसने लोहे के फेंसिंग तार को छुआ, उसे जोर से करंट का झटका लगा और तत्काल उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. गांववालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल जांजगीर भेज दिया.

किसान की करंट लगने से मौत (ETV Bharat)

फेंसिंग तार में कैसे आया करंट : खोखसा गांव के पंच गुंजन केवट के मुताबिक, जिस स्थान पर भू माफियाओं ने अवैध प्लाटिंग कर जमीन बेची है, उस स्थान पर भवन निर्माण भी कर लिया गया है. खोखसा गांव के खेती जमीन में मकान बनाने के लिए किसी से अनुमति भी नहीं ली और बांस का खम्भा बना कर उसी से बिजली का तार लाया. तार झोपड़ी नुमा मकान में जाने से पहले खेत में लगे फेंसिंग तार से टच हो गया. लोहे के तार से रगड़ कर करंट वाला तार छिल गया और पूरे फेंसिंग तार में करंट फैल गया. किसान इसी फेंसिंग तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई.

हम चाहते हैं कि जो भू माफिया अवैध रूप से बिल्डिंग बना रहे हैं. अवैध तरीके से बिजली चोरी कर लाई जा रही है. मृतक किसान के परिवार को आर्थिक मदद मिलनी चाहिए.: गुंजन केवट, पंच खोखसा

कोतवाली पुलिव केस दर्ज कर जांच में जुटी : खेत में किसान की मौत की खबर लगते ही जांजगीर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा किया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल जांजगीर भेज दिया. पुलिस अब केस दर्ज कर इस पूरी घटना की जांच में जुट गई है.

घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल जांजगीर में कराया गया. दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा.: राजेंद्र जायसवाल, एएसपी, जांजगीर चांपा

अवैध प्लाटिंग का आरोप : खोखसा गांव के पंच गुंजन केवट का आरोप है कि जांजगीर जिला मुख्यालय में अवैध प्लाटिंग और बिजली तारों का मकड़ जाल फैला हुआ है. बिल्डर किसान के खेतों के पास की जमीन खरीद कर उसमें फेंसिंग डाल दे रहे हैं. प्लाट तक बिजली के टेंपोररी पोल भी बांस के लगा दिए हैं. इन्ही पोलों से बिजली फेंसिंग में फैली और किसान की मौत हो गई.

भू माफियाओं ने ग्राहकों को लुभाने के लिए किसानों के खेतों में पहले ही बिजली पंहुचा दी. माइनर नहर के पास लगे खम्भे से बकायदा खेतों में बन रहे भवन के लिए करंट सप्लाई किया गया. इतनी बड़ी लापरवाही के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते. - गुंजन केवट, पंच खोखसा

माइनर नहर में अवैध पुल बनाने का आरोप : खोखसा गांव के पंच गुंजन केवट ने आरोप लगाया कि जिस स्थान पर भवन का निर्माण कार्य चल रहा है, वहां जाने के लिए भू माफियाओं ने पहले माइनर नहर में बड़ा पुल निर्माण किया. फिर उसी रास्ते को अपने प्लाटिंग स्थल से जोड़ दिया. इसके बाद भी सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी इस पर कार्रवाई करने के बजाय अनजान बने है. स्थानीय निवासी ने आगे आरोप लगाया कि खेत में चौड़ा एप्रोच रोड मिलने के बाद खेत भूमि की कीमत बढ़ गई और प्लाटिंग का खेल शुरू हो गया.

सोता रहा ड्राइवर और रोते रहे बच्चे, बालोद में लोगों की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला - people beat up drunk driver
नक्सलगढ़ में मोबाइल टावर, सुकमा में संचार क्रांति से बढ़ेगी कनेक्टिविटी - Mobile towers in Sukma
कांकेर में तेंदुए के अटैक से हड़कंप, बकरे को बनाया निवाला, अलर्ट पर वन विभाग - Leopard attacks

जांजगीर चाम्पा : जिला मुख्यालय से लगे खोखसा गांव में गुरुवार की सुबह किसान नरेंद्र कश्यप अपने खेत में दवा छिड़काव करने पहुंचा था. खेत में जाने के लिए जैसे ही उसने लोहे के फेंसिंग तार को छुआ, उसे जोर से करंट का झटका लगा और तत्काल उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. गांववालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल जांजगीर भेज दिया.

किसान की करंट लगने से मौत (ETV Bharat)

फेंसिंग तार में कैसे आया करंट : खोखसा गांव के पंच गुंजन केवट के मुताबिक, जिस स्थान पर भू माफियाओं ने अवैध प्लाटिंग कर जमीन बेची है, उस स्थान पर भवन निर्माण भी कर लिया गया है. खोखसा गांव के खेती जमीन में मकान बनाने के लिए किसी से अनुमति भी नहीं ली और बांस का खम्भा बना कर उसी से बिजली का तार लाया. तार झोपड़ी नुमा मकान में जाने से पहले खेत में लगे फेंसिंग तार से टच हो गया. लोहे के तार से रगड़ कर करंट वाला तार छिल गया और पूरे फेंसिंग तार में करंट फैल गया. किसान इसी फेंसिंग तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई.

हम चाहते हैं कि जो भू माफिया अवैध रूप से बिल्डिंग बना रहे हैं. अवैध तरीके से बिजली चोरी कर लाई जा रही है. मृतक किसान के परिवार को आर्थिक मदद मिलनी चाहिए.: गुंजन केवट, पंच खोखसा

कोतवाली पुलिव केस दर्ज कर जांच में जुटी : खेत में किसान की मौत की खबर लगते ही जांजगीर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा किया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल जांजगीर भेज दिया. पुलिस अब केस दर्ज कर इस पूरी घटना की जांच में जुट गई है.

घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल जांजगीर में कराया गया. दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा.: राजेंद्र जायसवाल, एएसपी, जांजगीर चांपा

अवैध प्लाटिंग का आरोप : खोखसा गांव के पंच गुंजन केवट का आरोप है कि जांजगीर जिला मुख्यालय में अवैध प्लाटिंग और बिजली तारों का मकड़ जाल फैला हुआ है. बिल्डर किसान के खेतों के पास की जमीन खरीद कर उसमें फेंसिंग डाल दे रहे हैं. प्लाट तक बिजली के टेंपोररी पोल भी बांस के लगा दिए हैं. इन्ही पोलों से बिजली फेंसिंग में फैली और किसान की मौत हो गई.

भू माफियाओं ने ग्राहकों को लुभाने के लिए किसानों के खेतों में पहले ही बिजली पंहुचा दी. माइनर नहर के पास लगे खम्भे से बकायदा खेतों में बन रहे भवन के लिए करंट सप्लाई किया गया. इतनी बड़ी लापरवाही के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते. - गुंजन केवट, पंच खोखसा

माइनर नहर में अवैध पुल बनाने का आरोप : खोखसा गांव के पंच गुंजन केवट ने आरोप लगाया कि जिस स्थान पर भवन का निर्माण कार्य चल रहा है, वहां जाने के लिए भू माफियाओं ने पहले माइनर नहर में बड़ा पुल निर्माण किया. फिर उसी रास्ते को अपने प्लाटिंग स्थल से जोड़ दिया. इसके बाद भी सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी इस पर कार्रवाई करने के बजाय अनजान बने है. स्थानीय निवासी ने आगे आरोप लगाया कि खेत में चौड़ा एप्रोच रोड मिलने के बाद खेत भूमि की कीमत बढ़ गई और प्लाटिंग का खेल शुरू हो गया.

सोता रहा ड्राइवर और रोते रहे बच्चे, बालोद में लोगों की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला - people beat up drunk driver
नक्सलगढ़ में मोबाइल टावर, सुकमा में संचार क्रांति से बढ़ेगी कनेक्टिविटी - Mobile towers in Sukma
कांकेर में तेंदुए के अटैक से हड़कंप, बकरे को बनाया निवाला, अलर्ट पर वन विभाग - Leopard attacks
Last Updated : Sep 19, 2024, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.