दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हरियाली तीज पर महिलाओं में उत्साह, कार्यक्रम में फैशन और म्यूजिक का तड़का; खास अंदाज में किया सेलिब्रेट - Teej Festival Celebration in Delhi

Teej Festival organised by CTI: दिल्ली में चेंबर ऑफ ट्रेड इंडस्ट्री (सीटीआई) की वुमन विंग द्वारा मंगलवार को तीज फेस्टिवल का आयोजन किया गया. आयोजन में कई तरह के कार्यक्रम किए गए, जिन्हें महिलाओं ने खूब सराहा. पढ़ें पूरी खबर..

तीज फेस्टिवल में महिलाओं को किया गया सम्मानित
तीज फेस्टिवल में महिलाओं को किया गया सम्मानित (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 7, 2024, 9:19 AM IST

Updated : Aug 7, 2024, 10:36 AM IST

नई दिल्ली:सावन के महीने में कई त्योहार मनाए जाते हैं, जिनमें हरियाली तीज महिलाओं का प्रमुख त्योहार है. इस साल यह सात अगस्त को मनाया जाएगा. यह त्योहार हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस दौरान महिलाएं हरे रंग की साड़ी, माथे पर हरे रंग की बिंदी, कलाई में हरे रंग की चूड़ियां और हाथों में मेहंदी लगाती हैं. साथ ही दिल्ली में इस त्योहार को लेकर जगह-जगह हरियाली तीज कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. इसी क्रम में दिल्ली के मायापुरी स्थित ग्रीन लाउंज बैंक्वेट में चेंबर ऑफ ट्रेड इंडस्ट्री (सीटीआई) की वुमन विंग द्वारा हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर 'तीज फेस्टिवल' का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में द्वारका से हिस्सा लेने पहुंची अंजली ने बताया कि हिन्दू धर्म में तीज का पर्व एक विशेष रखता है. हरियाली तीज पर हरे रंग के कपड़े पहने जाते हैं. इसके लिए एक महीने पहले से तैयारियां शुरू हो जाती हैं, कि इस बार क्या पहनना है और कैसा मेकअप करना है. वहीं जनकपुरी की रहने वाली नीतू ने बताया कि मुझे तीज फेस्टिवल में आकर काफी अच्छा लगा, जहां मैंने खूब डांस किया.

महिलाओं ने ली सेल्फी (ETV Bharat)

इस कारणों से रहा खास:उनके अलावा सीटीआई साउथ दिल्ली विमिन विंग की प्रेसिडेंट डॉ. समृद्धि पूजा नरूला ने बताया कि सीटीआई द्वारा हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम में करीब 300 महिलाओं ने हिस्सा लिया. वहीं सीटीआई पश्चिमी दिल्ली विमिन विंग की प्रेसिडेंट मोनिका ने बताया कि इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. तीज क्वीन कॉन्टेस्ट में नॉन प्रोफेशनल मॉडल्स को मंच दिया गया, तो वहीं नए उद्यमियों को स्टॉल लगाने का भी मौका दिया गया. सीटीआई की टीम द्वारा काफी मेहनत की गई थी.

यह भी पढ़ें-आज श्रावण शुक्ल पक्ष तृतीया और हरियाली तीज व्रत है, गृह प्रवेश और कलात्मक कार्यों के लिए है तिथि है शुभ

महिलाओं को किया गया सम्मानित: कई उधर सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि 10 वर्षों से इस तीज मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस बार यहां काफी दूर से आकर भी महिलाओं ने भाग लिया. मेले में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन भी शामिल हुए. इसके कार्यक्रम में अलावा अलग अलग क्षेत्रों में काम करने वाली प्रभावशाली महिलाओं को सम्मानित भी किया.

यह भी पढ़ें-हरियाली तीज पर करें ये उपाय, नहीं होगा पति-पत्नी में झगड़ा, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशहाली

Last Updated : Aug 7, 2024, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details