नई दिल्ली:सावन के महीने में कई त्योहार मनाए जाते हैं, जिनमें हरियाली तीज महिलाओं का प्रमुख त्योहार है. इस साल यह सात अगस्त को मनाया जाएगा. यह त्योहार हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस दौरान महिलाएं हरे रंग की साड़ी, माथे पर हरे रंग की बिंदी, कलाई में हरे रंग की चूड़ियां और हाथों में मेहंदी लगाती हैं. साथ ही दिल्ली में इस त्योहार को लेकर जगह-जगह हरियाली तीज कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. इसी क्रम में दिल्ली के मायापुरी स्थित ग्रीन लाउंज बैंक्वेट में चेंबर ऑफ ट्रेड इंडस्ट्री (सीटीआई) की वुमन विंग द्वारा हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर 'तीज फेस्टिवल' का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में द्वारका से हिस्सा लेने पहुंची अंजली ने बताया कि हिन्दू धर्म में तीज का पर्व एक विशेष रखता है. हरियाली तीज पर हरे रंग के कपड़े पहने जाते हैं. इसके लिए एक महीने पहले से तैयारियां शुरू हो जाती हैं, कि इस बार क्या पहनना है और कैसा मेकअप करना है. वहीं जनकपुरी की रहने वाली नीतू ने बताया कि मुझे तीज फेस्टिवल में आकर काफी अच्छा लगा, जहां मैंने खूब डांस किया.
इस कारणों से रहा खास:उनके अलावा सीटीआई साउथ दिल्ली विमिन विंग की प्रेसिडेंट डॉ. समृद्धि पूजा नरूला ने बताया कि सीटीआई द्वारा हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम में करीब 300 महिलाओं ने हिस्सा लिया. वहीं सीटीआई पश्चिमी दिल्ली विमिन विंग की प्रेसिडेंट मोनिका ने बताया कि इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. तीज क्वीन कॉन्टेस्ट में नॉन प्रोफेशनल मॉडल्स को मंच दिया गया, तो वहीं नए उद्यमियों को स्टॉल लगाने का भी मौका दिया गया. सीटीआई की टीम द्वारा काफी मेहनत की गई थी.