बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'Sorry I Can't Fly..' पटना से गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइट को पायलट ने उड़ाने से किया मना, जानें वजह - SPICEJET FLIGHT

पटना से गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइट को पायलट ने टेक ऑफ करने से मना कर दिया. रनवे से फ्लाइट को वापस पार्किंग में ले आया.

Flight SpiceJet
स्पाइस जेट फ्लाइट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 11, 2025, 9:36 AM IST

पटना:बिहार के पटना एयरपोर्ट पर उस वक्त यात्रियों ने खूब हंगामा किया, जब पटना से गुवाहाटी जाने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट टेक ऑफ नहीं कर पायी. SG 3453 सोमवार को पटना से उड़ान भरने वाली थी. पायलट में 76 यात्री सवार थे. फ्लाइट टेक ऑफ करने के लिए रनवे पर गयी. बीच पायलट ने इंजन को स्टार्ट करने के कुछ देर के बंद कर दिया. पायलट ने फ्लाइट टेकऑफ करने से मना कर दिया.

यात्रियों का हंगामा: पायलट ने फ्लाइट को पार्किंग लाकर खड़ा कर दिया. फ्लाइट में जितने भी यात्री पटना से गुवाहाटी जाने वाले थे, सभी यात्री को उतार दिया गया. यात्रियों को घंटों पटना एयरपोर्ट पर बैठाया गया. थकहार यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद दिल्ली से स्पाइसजेट की फ्लाइट आयी थी इसी से सभी 76 यात्रियों को गुवाहाटी देर शाम भेजा गया.

टेक्निकल खराबी: बता दें कि यह टेक्निकल खराबी के कारण ऐसा हुआ. इससे पहले भी स्पाइसजेट फ्लाइट कोलकाता से बागडोगरा आने के समय में क्षतिग्रस्त हुई थी. ठीक करने के बाद फिर से 2 दिनों से पटना और गुवाहाटी के बीच उड़ान भर रही थी, लेकिन रविवार को अचानक फिर सोमवार को इंजन में तकनीकी खराबी आ गई है.

पटना से 6 जोड़ी फ्लाइट: आपको बता दें कि स्पाइसजेट का 6 जोड़ी फ्लाइट पटना एयरपोर्ट से अन्य शहर के लिए उड़ान भरती है. लगाताक तकनीकी खराबी के कारण स्पाइसजेट से सफर करने वाले यात्रियों की नाराजगी भी देखने को मिल रही है. पटना एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के स्टेशन मैनेजर सैयद हसन का कहना है कि पायलट में तकनीकी खराबी के कारण ही यह स्थिति बनी है.

"तकनीकी खराबी के कारण ऐसा हुआ. हमलोग यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर देते हैं. यात्री भले ही विलंब से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाते हैं, लेकिन सुरक्षित पहुंचे यह हमारा प्रयास रहता है. सभी यात्रियों को सुरक्षित हम लोगों ने गुवाहाटी भेज दिए थे."-सैयद हसन, स्टेशन मैनेजर, स्पाइसजेट

ये भी पढ़ें:फ्लाइट में बैठे थे केंद्रीय मंत्री, फिर भी लैंडिंग की नहीं मिली इजाजत, जानें वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details