बिहार

bihar

पटना-दिल्ली स्पाइस जेट में खराबी, रात भर हंगामा करते रहे यात्री, 8 घंटे बाद भरी उड़ान - Patna To Delhi Flight

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 2, 2024, 8:56 AM IST

Updated : Aug 2, 2024, 11:15 AM IST

Patna Airport: पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में खराबी आने के कारण यात्रियों ने काफी हंगामा किया. खराबी के कारण पटना से दिल्ली के लिए 8 घंटे बाद फ्लाइट उड़ान भरी. विमान में 170 यात्री सवार थे. पढ़ें पूरी खबर.

पटना-दिल्ली से जाने वाली स्पाइसजेट में खराबी
पटना-दिल्ली से जाने वाली स्पाइसजेट में खराबी (ETV Bharat)

पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट स्पाइसजेट के अंदर का नजारा (ETV Bharat)

पटनाःबिहार के पटना एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट के विमान में अचानक खराबी आ गयी. यह मामला गुरुवार की रात का है. फ्लाइट में खराबी आने के कारण 8 घंटे देरी से पटना एयरपोर्ट से यह विमान उड़ सका.

एसी में आयी खराबीः जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट का विमान रात में 9:10 से पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरती है. लेकिन फ्लाइट टेकऑफ करने से पहले अचानक एसी में खराबी आ गई. बाद घंटों विमान में यात्रियों को बैठाया गया. एसी फेल होने की वजह से जब यात्रियों ने हंगामा शुरू किया तो उसे विमान से यात्री को उतार कर फिर बस में बैठा दिया गया.

पटना दिल्ली स्पाइसजेट में बैठे यात्री (ETV Bharat)

5 बजे सुबह में भरी उड़ानः एसी बंद रहने से अंदर गर्मी काफी बढ़ गयी. गर्मी के कारण गुस्साए यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. काफी मशक्कत के बाद विमान के एसी को ठीक किया गया और उसके बाद सुबह 5 बजे स्पाइसजेट का यह विमान दिल्ली के लिए उड़ान भर सका.

8 घंटे लेट से भड़ा उड़ानः इस विमान में कुल 170 यात्री पटना से दिल्ली जाने वाले थे. वैसे ही यह विमान पटना एयरपोर्ट पर काफी देर से पहुंचा था. यात्री पहले से ही विमान का इंतजार कर रहे थे लेकिन पटना एयरपोर्ट पर जब विमान पहुंचा और यात्री जब बैठ गए तो उसके बाद पता चला कि एक एसी में खराबी आ गई है. इंजीनियरों की टीम ने इसको ठीक करना शुरू किया और ठीक करने में 8 घंटे से ज्यादा समय लग गए.

पटना दिल्ली स्पाइसजेट में बैठे यात्री (ETV Bharat)

पटना से 6 जोड़ी फ्लाइट भरती है उड़ानः पटना एयरपोर्ट से फिलहाल स्पाइसजेट के 6 जोड़ी विमान अन्य शहर को जा रहे हैं. कई बार स्पाइसजेट के विमान में तकनीकी खराबी की सूचना आती रहती है. इस बारएसीफेल होने के कारण यात्रियों ने जमकर हंगामा किया है. इंजीनियरों की टीम ने काफी मशक्कत के बाद एसी को ठीक कर विमान को दिल्ली के लिए टेक ऑफ करवाने का काम किया है.

यह भी पढ़ेंःपटना-हैदराबाद इंडिगो की AC खराब, कई घंटों के बाद देर रात भरी उड़ान, एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा - IndiGo flight AC Faulty

Last Updated : Aug 2, 2024, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details