जयपुर.पिंक सिटी की विरासत से जुड़ा पोलो का शनिवार को एक खास टूर्नामेंट हुआ. एक ही दिन में तीन मुकाबले खेलते हुए टूर्नामेंट का विजेता घोषित किया गया. पहला मैच टीम पीडीकेएफ (प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन) और आरपीसी के बीच हुआ, जिसमें टीम पीडीकेएफ 1-0 के स्कोर से विजेता रही. दूसरा मैच टीम पीडीकेएफ और टीम यूएसपीए के बीच था, जिसमें पीडीकेएफ ने 3-1 के स्कोर से टीम यूएसपीए को पराजित किया. वहीं, तीसरा मैच आरपीसी और यूएसपीए की बीच खेला गया. इस मैच में टीम आरपीसी से टीम यूएसपीए को 2-0 के स्कोर से हराया. टूर्नामेंट में टीम यूएसपीए का नेतृत्व जयपुर के पूर्व राज परिवार के महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ने किया. टीम पीडीकेएफ का नेतृत्व कुमारी विजयश्री शक्तावत जगत ने किया.
फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 नंदिनी गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं. उन्होंने विजेता टीम पीडीकेएफ को कप देकर सम्मानित किया. यूएस पोलो एसोसिएशन बिजनेस हेड स्वप्निता सिंह ने बताया कि ये टूर्नामेंट प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन और यूनाइटेड स्टेट्स पोलो एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया गया.