झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तेंदुआ पकड़ने पलामू टाइगर रिजर्व के ट्रेंकुलाइजर स्पेशलिस्ट की टीम पहुंची आदित्यपुर, जाने क्या है विशेष तैयारी - Leopard in Adityapur - LEOPARD IN ADITYAPUR

Leopard in Adityapur. आदित्यपुर और गम्हरिया में पिछले 6 दिनों से एक तेंदुआ खौफ का दूसरा नाम बन गया है. ये लगातार रात में घूम रहा है. जिससे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. तेंदुए को पकड़ने के लिए जिला प्रशासन और वन विभाग ने पीटीआर से एक टीम बुलाई है.

LEOPARD IN ADITYAPUR
LEOPARD IN ADITYAPUR

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 22, 2024, 7:46 PM IST

सरायकेला:आदित्यपुर और गम्हरिया क्षेत्र में बीते 6 दिनों से आतंक का पर्याय बन चुके तेंदुआ के गिरफ्त में नहीं आने से पूरे इलाके में डर का माहौल है. गम्हरिया क्षेत्र के स्कूल अब भी बंद हैं, इस बीच जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम ने पलामू टाइगर रिजर्व के स्पेशल 10 सदस्यों की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए बुलाया है.

पलामू टाइगर रिजर्व से पहुंचे 10 सदस्यीय टीम में ट्रेंकुलाइजर स्पेशलिस्ट (बंदूक से इंजेक्शन मारकर बेहोश करने वाले) दो बायोलॉजिस्ट शामिल हैं. ये पूरे आदित्यपुर एवं गम्हरिया क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर रहे हैं, यह टीम तेंदुआ के पकड़ में नहीं आने तक क्षेत्र में लगातार भ्रमण करेगी. इसके अलावा पलामू टाइगर रिजर्व से दो रेस्क्यू टीम भी इनके साथ भ्रमण कर रही है.

वन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जाने के साथ लोगों को गाइडलाइन जारी कर जागरूक किया जा रहा है. जिसमें मुख्य रूप से छोटे बच्चों को अकेले घर से बाहर नहीं निकलने देने, देर रात जरूरत पड़ने पर 4 से 5 की संख्या में समूह बनाकर बाहर निकलने, घर के आसपास झाड़ियां गंदगी को साफ करने संबंधित निर्देश दिए गए हैं.

दिन में छिपकर रह रहा तेंदुआ, रात में कर रहा भ्रमण

रविवार को आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के आरसीबी प्लांट में सबसे पहले देखे गए तेंदुए की हरकत अब दिन में बंद हो गई है. तेंदुआ दिन में भ्रमण नहीं कर रहा बल्कि रात के अंधेरे में लगातार भ्रमण कर रहा है. जिसके प्रमाण तेंदुए के पंजे के निशान के रूप में प्राप्त हुए हैं. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तेंदुआ अब भी क्षेत्र में छिपा हुआ है.

एक्सपर्ट बताते हैं कि तेंदुआ अक्सर पेड़ की ऊंचाई पर बैठकर रहता है और वह घात लगाकर हमला करता है. तेंदुए के सूंघने की क्षमता भी सर्वाधिक होती है, वह अपने शिकार को मारकर अपने साथ लेकर भाग जाता है.

ये भी पढ़ें:

तेंदुआ के रेस्क्यू का फेक वीडियो वायरल, एसपी ने कहा- नहीं पकड़ में आया है तेंदुआ, सोशल मीडिया एडमिन पर होगी कार्रवाई - Leopard rescue fake video viral

सरायकेला के आदित्यपुर गम्हरिया में तीन दिन से खुला घूम रहा तेंदुआ, रेस्क्यू की कोशिश में वन विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details