उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली से लखनऊ लाया जा रहा था 11 किलो सोना पकड़ा - Gold smuggling - GOLD SMUGGLING

राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम की सतर्कता से लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा से दिल्ली के एक सोना तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 11 किलोग्राम दुबई मेड सोना बरामद हुआ है. Gold smuggler arrested

राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम द्वारा पकड़ा गया तस्करी का सोना.
राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम द्वारा पकड़ा गया तस्करी का सोना. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 1:23 PM IST

लखनऊ :आगरा एक्सप्रेस वे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने टोल प्लाजा पर एक व्यक्ति के पास से तस्करी कर ले जाया जा रहा 11 किलोग्राम सोना बरामद किया है. अधिकारियों के मुताबिक सोने की कीमत करीब आठ करोड़ रुपये है. फिलहाल डीआरआई ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया है. इसके बाद रिमांड में लेकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी. अधिकारियों का मानना है कि इसके पीछे किसी बड़े गैंग का हाथ हो सकता है.


डीआरआई के मुताबिक शुक्रवार रात 12: 30 बजे लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा से दिल्ली के करोलबाग निवासी सोहन गोयल को जांच के लिए रोका था. इस दौरान उसके पास से करीब 11 किलो दुबई मेड सोना बरामद किया गया. सोहन गोयल सोने के बाबत कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका. इसके चलते उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सोने की कीमत करीब 8 करोड़ रुपये आंकी गई है. शनिवार को आरोपी सोहन गोयल को कस्टम कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है.



डीआरआई के अफसर के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली दी थी कि एक युवक दुबई से लाया गया सोना तस्करी कर लेकर लखनऊ आ रहा है. इसके बाद आरोपी सोहन गोयल को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ सोहन गोयल ने बताया कि वह तेलीबाग के एक ज्वेलर्स को देने के लिए सोना ला रहा था. हालांकि डीआरआई की टीम के पहुंचने से पहले ही दुकानदार फरार हो चुके थे. फिलहाल अब सोने के मुख्य तस्करों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details