रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में गुरुवार को एक शिक्षक का वीडियो सामने आया है. जिसमें शिक्षक हाथ में कैंची लिए नशे में झूमते हुए अपशब्द कहते हुए नजर आ रहा है. पास में ही एक छात्रा खड़ी है, जो जोर-जोर से रोए जा रही है. मामला रावटी तहसील के सेमलखेड़ा गांव का है. जहां बुधवार की यह घटना बताई जा रही है. शिक्षक पर आरोप है कि वह शराब के नशे में धूत होकर स्कूल पहुंचा था. यह शिक्षक हाथ में कैंची लेकर कुछ बड़बड़ाता हुआ नजर आ रहा है. शिक्षक पर छात्र के बाल काटने का आरोप भी लगा है. वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद सहायक आयुक्त आदिवासी कल्याण विभाग रंजना सिंह ने शिक्षक को निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
शिक्षक को किया गया निलंबित
दरअसल, सेमलखेड़ा सरकारी स्कूल का यह मामला है. जहां का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहे सहायक शिक्षक का नाम वीर सिंह मईडा है. वीडियो वायरल होने के बाद आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त ने शिक्षक को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं. संकुल प्राचार्य और बीआरसी भी मामले कि जांच के लिए स्कूल पहुंचे हैं. जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने आसपास के लोगों से भी मामले की जानकारी लेकर बयान दर्ज किए हैं. वहीं स्कूली बच्चों से भी शिक्षक को लेकर चर्चा की गई है.
यहां पढ़ें... |