नई दिल्ली:केंद्र सरकार ने बजट में युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसरों की घोषणा की है, जिसको लेकर युवा काफी उत्साहित हैं. इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए तीन प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर लोन देने और प्राइवेट संस्थानों में दाखिला लेने पर भी 10 लाख रुपए तक के सस्ते लोन देने का प्रावधान किया है. इसको शिक्षकों ने काफी अच्छा फैसला बताया है.
घोषणा से युवाओं को राहतःशिक्षकों का कहना है कि देश में बड़ी संख्या में हर साल युवा अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं. इनको रोजगार की जरूरत होती है. अब बड़े स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की घोषणा से युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही सरकार ने बजट में 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप कराने की घोषणा की है और 5000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड देने का प्रावधान किया है. इससे छात्रों को आर्थिक रूप से भी मदद मिलेगी और उनके कौशल का भी विकास होगा. आगे वह अच्छी नौकरी पा सकेंगे.
केंद्र सरकार कराएगी युवाओं को इंटर्नशिपःबजट में की गई घोषणा के अनुसार, कंपनियां जब 5000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड देगी तो कम से कम उससे उनकी जेब का खर्चा निकलेगा और उनका आर्थिक बोझ नहीं बढ़ेगा. साथ ही जो टॉप 500 कंपनियों में केंद्र सरकार इंटर्नशिप करायेगी तो उससे अच्छा अनुभव मिलेगा. छात्रों का स्किल डेवलपमेंट होगा तो आगे अच्छे पैकेज की नौकरी प्राप्त करने में आसानी होगी, जिससे उनका भविष्य संवरेगा.
शिक्षा को नई दिशा देने वाला है बजटःजाकिर हुसैन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर नरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने इस बजट में उच्च शिक्षा के लिए धनराशि काफी बढ़ा दी है. यह बजट शिक्षा को नई दिशा देने वाला है. बजट में उच्च शिक्षा और रोजगार के लिए की गईं बड़ी घोषणाओं का दूरगामी असर दिखेगा. उच्च शिक्षा के लिए धनराशि बढ़ने से युवाओं के लिए पढ़ाई के अवसर बढ़ेंगे. इंटर्नशिप से उनका स्किल डेवलपमेंट होगा और अच्छी जगह उन्हें नौकरी मिल सकेगी.