छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पीएम श्री स्कूल में शिक्षकों की गैरहाजिरी, रसोइया के भरोसे स्टूडेंट्स - PM SHRI SCHOOL NEWS

कोंडागांव के पीएम श्री स्कूल की टीचर्स की मुश्किलें बढ़ सकती है.

PM Shri School NEWS
कोंडागांव पीएम श्री स्कूल (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 14, 2025, 2:23 PM IST

Updated : Feb 14, 2025, 2:49 PM IST

कोंडागांव:जिला मुख्यालय के जामपदर पारा में पीएम श्री शासकीय प्राथमिक स्कूल स्थित है. यहां कक्षा 1 से 5वीं तक की क्लास लगती है. इस स्कूल में 85 छात्र छात्राएं हैं. स्कूल में 2 टीचर है.

पीएम श्री स्कूल से टीचर गायब:जामपदर पारा पीएम श्री शासकीय प्राथमिक स्कूल में शिक्षकों की गैरहाजिरी का मामला सामने आया है. दरअसल इस स्कूल में दो टीचर है. शिक्षिका पूनम तिवारी और हेडमास्टर हीना कश्यप. पूनम तिवारी पिछले कुछ दिनों से छुट्टी पर है. ऐसे में हेडमास्टर हीना कश्यप की पूरी जिम्मेदारी स्कूल और बच्चों की है. लेकिन मंगलवार को दोपहर 1 बजे के बाद हेडमास्टर भी स्कूल छोड़कर चली गई.

कोंडागांव पीएम श्री स्कूल (ETV Bharat Chhattisgarh)

रसोइयों के भरोसे छात्र:शिक्षकों की अनुपस्थिति के कारण स्कूल में छात्रों की देखरेख की जिम्मेदारी तीन रसोइयों पर आ गई. रसोइयों के अनुसार, दोपहर बाद स्कूल में कोई शिक्षक मौजूद नहीं था. हालांकि सभी छात्र स्थानीय थे, इसलिए वे खुद ही स्कूल में समय बिताते रहे.

स्कूल में 2 टीचर, दोनों ही गायब (ETV Bharat Chhattisgarh)
कोंडागांव पीएम श्री स्कूल (ETV Bharat Chhattisgarh)

डीईओ ने दिए जांच के आदेश: इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) भारती प्रधान ने कहा कि शिक्षकों की गैरहाजिरी की जांच की जाएगी. दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही न दोहराई जाए.

अगले कुछ दिनों में बच्चों की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी. ऐसे में परीक्षा के आसपास टीचर्स के स्कूल से गायब रहने से बच्चों की पढ़ाई पर असर पडे़गा. इसके साथ स्कूल में बच्चों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

स्वामी आत्मानंद स्कूल की वैकेंसी निरस्त, फरवरी में शेड्यूल था इंटरव्यू, अभ्यर्थियों ने जताई नाराजगी
नप गए गुरुजी, शराबी शिक्षक को डीईओ ने किया निलंबित, प्लास्टिक बॉटल में लाता था मदिरा
Last Updated : Feb 14, 2025, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details