फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में सहायक अध्यापक भर्ती में, फर्जी शैक्षिक अभिलेख से नियुक्त अध्यापिका को बीएसए गौतम प्रसाद नाम ने बर्खास्त कर दिया है. मानव संपदा पोर्टल से फर्जी अभिलेख होने से यह कार्रवाई की गई है. वहीं अध्यापिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिया है.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि मैनपुरी जिले के थाना बेवर के गांव जिलही नगला पैट निवासी नेहा यादव ने 12460 सहायक अध्यापक भर्ती में जिले में नौकरी हासिल की थी. शासन के आदेश पर 4 जून 2024 में उसे प्राथमिक विद्यालय पुन लपालपुर मोहम्मदाबाद आवंटित हुआ.
मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षिका नेहा यादव की आईडी बीईओ भारती शाक्य बना रही थीं, तो नेहा यादव के नाम की आईडी पहले से ही बनी निकली. जांच में पता चला कि नेहा यादव प्राथमिक विद्यालय कुचेला प्राथमिक प्रथम मैनपुरी में सहायक अध्यापिका हैं.
जिसकी नियुक्ति 28 जून 2016 की है. आदेश में बताया गया है कि उसने विद्यालय में 2 जून 2018 में कार्यभार ग्रहण किया था. बीईओ मोहम्मदाबाद की जांच की तो नवनियुक्त शिक्षिका नेहा यादव से अभिलेखों की जांच की, तो उसकी बीटीसी की जो डिग्री लगाई थी, वह फर्जी निकली. इसकी रिपोर्ट बीएसए को भेजी थी. कमेटी के अनुमोदन के बाद बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय पुनपाल में तैनात नेहा यादव को बर्खास्त कर दिया. उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज का आदेश खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद को दिया है.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गौतम प्रसाद (Video Credit; ETV Bharat) बीएसए गौतम प्रसाद ने बताया कि मानव संपदा पोर्टल से फर्जी अभिलेख होने का मामला सामने आया था. उसके बाद जांच कराई गई, फिर यह कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़े :फर्रुखाबाद में बुलडोजर एक्शन; रोडवेज बस स्टेशन समेत कई इलाकों में हटाए गए अवैध कब्जे