मथुरा : धर्म नगरी वृंदावन के श्री कृष्ण बलराम इस्कॉन मंदिर का कर्मी दान के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया है. वह रसीद बुकों को भी साथ ले गया है. मामले में मंदिर के चीफ फाइनेंशियल अफसर की शिकायत पर थाना वृंदावन में आरोपी कर्मचारी के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मंदिर के मेंबरशिप डिपार्टमेंट में कार्य करने वाला मुरलीधर दास मध्य प्रदेश का रहने वाला है. वह मौजूदा समय में थाना जैंत क्षेत्र के छटीकरा के पास रहता है. कर्मचारी पर आरोप है कि वह रसीद बुक और दान में मिले करोड़ों रुपये लेकर रफूचक्कर हो गया है.
मंदिर प्रशासन ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो उन्हें धमकी दी गई. मंदिर के मुख्य वित्त अधिकारी विश्वनाथ दास ने 27 दिसंबर को पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की. मामले मे गुरुवार की देर रात थाना वृंदावन में मुकदमा दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि इस घटना से पूर्व भी एक अन्य कर्मचारी दान देने वाली रसीद बुक लेकर फरार हो गया था.
एसपी सिटी डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि मंदिर में एक मेंबरशिप डिपार्टमेंट है. इसमें भक्त मेंबर बनते हैं और अपना चंदा देते हैं. उस डिपार्टमेंट में मुरलीधर दास काम करता है. उसने 32 रसीदें प्राप्त की थीं. यह मेंबरशिप की थी. इन रसीदों को उसने वापस नहीं किया. इनसे जो भी रुपये मिले थे, उसका हिसाब भी नहीं दिया. थाना वृंदावन में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : 4 साल में रुपए दोगुने करने का वादा करने वाली कंपनी 1.35 करोड़ लेकर फरार