हाथरसः जिले के एक सरकारी स्कूल में गुरु-शिष्य की परंपरा को कलंकित करने का मामला सामने आया है. एक गांव के संविलियन विद्यालय के सहायक अध्यापक के छठवीं और आठवीं की छात्रा से छेड़खानी करने की शिकायत हुई थी. जांच में आरोप सही पाए जाने पर टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है.
दरअसल, संविलियन विद्यालय के सहायक अध्यापक की लिखित शिकायत 27 दिसंबर को खंड शिक्षा अधिकारी हाथरस के कार्यालय से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मिली थी. जिसमें लिखा गया था कि गांव के विद्यालय की कक्षा 6 व 8 की छात्राओं ने एक शिक्षक पर गलत जगह छूने,उल्टी सीधी बातें करने और विरोध करने पर उन्हें मारने-पीटने की धमकी दी है.
खंड शिक्षा अधिकारी ने हाथरस ने विद्यालय पहुंचकर जांच पड़ताल की. खंड शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान संबंधित छात्राओं और उनके अभिभावकों से संपर्क कर बातचीत की. अभिभावकों ने खंड शिक्षाधिकारी को बताया कि छात्राओं ने घर पर भी आपबीती बताई थी.