बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी करना पड़ा महंगा, बिहार की टीचर निलंबित, मांगी माफी

पीएम मोदी पर गलत टिप्पणी करना एक शिक्षिका को महंगा पड़ गया है. उसे निलंबित कर दिया गया है. आगे पढ़ें क्या है पूरा मामला.

इसी स्कूल का है मामला.
इसी स्कूल का है मामला. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 22, 2024, 10:42 PM IST

गोपालगंज :पीएम मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाली शिक्षिका निलंबित हो गई है. आरोप स्वीकार करते हुए उसने माफी भी मांगी है. दरअसल गोपालगंज के भोरे प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जैतपुर रुद्रपुर स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है.

PM पर अमर्यादित टिप्पणी करना पड़ा महंगा : शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से आरोपी शिक्षिका को निलंबित कर दिया है. साथ ही अलग से विभागीय कार्रवाई चलाने और प्रपत्र गठित करने का आदेश दिया है. वहीं निलंबन अवधि के दौरान शिक्षिका का मुख्यालय बरौली बनाया गया है. फिलहाल शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है.

'नरेंद्र मोदी 10 वर्षों से देश के लोगों को मूर्ख..' : बताया जाता है कि, पिछले पांच अक्टूबर को भोरे प्रखंड के अपग्रेड हाई स्कूल, जैतपुर रुद्रपुर की शिक्षिका सुल्ताना परवीन ने नौवीं कक्षा के बच्चों को अंग्रेजी में अनुवाद दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 वर्षों से देश के लोगों को मूर्ख बना रहे.

शिक्षिका ने पहले नहीं दिया स्पष्टीकरण :इसकी जानकारी जब छात्रों ने अपने अभिभावकों को दी, तब इसके बाद आठ अक्टूबर को अभिभावकों की शिकायत पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षिका से स्पष्टीकरण की मांग की थी. लेकिन उनके द्वारा स्पष्टीकरण नहीं दिया गया था.

DM के आदेश पर जांच करने पहुंचे BEO : इधर, डीएम के आदेश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लखींद्र दास, जिला मुख्यालय से आए एक अन्य अधिकारी के साथ विद्यालय में जांच करने पहुंचे. इस दौरान अन्य शिक्षकों ने तो इस घटना से अनभिज्ञता जताई, लेकिन सुल्ताना परवीन ने लिखित में अपने आरोप को स्वीकार किया और माफी मांगी.

शिक्षिका ने आरोप को स्वीकार किया :जांच के दौरान आरोपी शिक्षिका सुल्ताना परवीन ने आरोप को स्वीकार किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी किए गए पत्र में यह लिखा गया है कि, शिक्षिका सुल्ताना परवीन पर लगे आरोप से सरकारी सेवक शिक्षण के आचरण के प्रतिकूल स्वेच्छारिकता एवं अनुशासनहीनता का दर्शाता है.

''सुल्ताना परवीन को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बरौली का कार्यालय बनाया गया है. शिक्षिका पर आरोप पत्र अलग से गठित किया जाएगा. साथ ही विभागीय कार्रवाई भी अलग से की जाएगी.''- जिला शिक्षा पदाधिकारी, गोपालगंज

BEO ने मामले में क्या कहा ? : इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लखींद्र दास ने बताया कि, ''जांच प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को सौंप दिया गया था. जिसके आलोक में कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है''

ये भी पढ़ें :-

'10 वर्षों से लोगों को मूर्ख बना रहे PM मोदी' टीचर सुल्ताना खातून की पढ़ाई पर बिहार में बवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details