बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, स्कूल जाने के दौरान अपराधियों ने घेरकर भून दिया - TEACHER SHOT DEAD IN DARBHANGA

बिहार में फिर से शिक्षक की गोली मारकर हत्या हुई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

TEACHER SHOT DEAD
शिक्षक की गोली मारकर हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 28, 2025, 3:20 PM IST

दरभंगा : बिहार के दरभंगा में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. मंगलवार को सरकारी शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृत शिक्षक की शिनाख्त रामाश्रय यादव के रूप में हुई है. यह मामला कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र का है.

''पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अभी घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''- राकेश कुमार, थानाध्यक्ष, कुशेश्वरस्थान

दरभंगा में शिक्षक की हत्या : बताया जाता है कि, मध्य विद्यालय अदलपुरा में तैनात शिक्षक रामाश्रय यादव अपने गांव बहेड़ा से बुलेट पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे. उनके गांव से स्कूल की दूरी 4 किलोमीटर है. स्कूल पहुंचने से करीब आधा किलोमीटर पहले बड़गांव-आसमा पुल रोड में कचरूखी के पास दो बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक किया. फिर सिर में गोली मार दी.

ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

फिल्मी स्टाइल में वारदात को दिया अंजाम : गोली लगते ही रामाश्रय यादव बेहोश होकर गिर पड़े. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल शिक्षक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुशेश्वरस्थान ले गए. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

लोगों ने जमकर किया हंगामा : शिक्षक की हत्या की सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को एसएच 56 पर आसमा चौक के पास रखकर हंगामा किया. साथ ही कुशेश्वरस्थान बाजार को बंद करा दिया है. यही नहीं लोगों ने थाना पहुंचकर भी बवाल काटा. ग्रामीणों ने थाने में तोड़फोड़ भी की. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ दिया.

हत्या के बाद लोगों में आक्रोश (Etv Bharat)

पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी : वहीं हत्याकांड के बाद मौके पर मौजूद शिक्षक सूरज सक्सेना ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि, ''आज एक शिक्षक की निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस प्रशासन के कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. यहां के थाना प्रभारी का रवैया ठीक नहीं है.''

बिना नंबर प्लेट की बाइक से आए थे अपराधी : जानकारी के अनुसार जो अपराधी बाइक से वारदात को अंजाम देने आए थे उसपर नंबर प्लेट नहीं था. अपराधी अपनी पहचान छुपाने के लिए घटना को अंजाम देने के बाद बड़गांव की ओर भाग निकले. पुलिस हर एंगल को तलाशने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें :-

गोपालगंज में शिक्षक की हत्या, अपराधियों ने ताबड़तोड़ 5 गोली मारी

मोतिहारी में अपराधी बेखौफ, बाइक से घर जा रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या

शेखपुरा में बीपीएससी शिक्षक की हत्या, घात लगाकर अपराधियों ने मारी गोली

बिहार में घर में घुसकर महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या

भोजपुर में शिक्षक के सिर में गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details