बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सक्षमता परीक्षा के नाम पर सामूहिक तबादला के विरोध में CM से मिले शिक्षक निर्वाचन के पार्षद, रोक का मिला आश्वासन - Nitish Kumar

बिहार में आजकल एक मुद्दा सबसे ज्यादा गर्म है, वह है नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा. इसको लेकर विधान परिषद सदस्यों ने सीएम नीतीश कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा जिसमें कई मांगें की गयी थी. पढ़ें पूरी खबर.

Teacher councilors
Teacher councilors

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 20, 2024, 4:55 PM IST

पटना :नियोजित शिक्षक, सक्षमता परीक्षा के नाम पर सामूहिक तबादला का विरोध कर रहे हैं. इसके अलावा ऑनलाइन परीक्षा का भी विरोध है. तमाम शिक्षक संघ ने परीक्षा के बहिष्कार का निर्णय लिया है और माध्यमिक शिक्षक संघ भी अग्रणी भूमिका में है. इसी बीच माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि उनकी मांगों पर सरकार सकारात्मक पहल कर रही है.

''शिक्षकों को सामूहिक तबादले और ऑनलाइन सक्षमता परीक्षा पर रोक का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भरोसा मिला है. उम्मीद है कि इस संबंध में 28 फरवरी तक कुछ दिशा निर्देश सरकार की ओर से प्राप्त हो जाए.''- शत्रुघ्न प्रसाद, महासचिव, माध्यमिक शिक्षक संघ

नीतीश कुमार को दिया धन्यवाद : शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने विद्यालयों की समय सारणी में बदलाव की घोषणा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद भी दिया है. उन्होंने बताया कि बिहार विधान सभा में विद्यालयों की समय- सारणी 10 बजे से 4 बजे तक संचालित करने की घोषणा करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वह हृदय से धन्यवाद देते हैं.

विधान पार्षदों का शुक्रिया : माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव ने बिहार विधान परिषद में माननीय सदस्यों द्वारा शिक्षकों के मुद्दे को प्रमुखता से उठने के लिए सभी सदस्यों का भी शुक्रिया अदा किया है. साथ ही उनसे मुख्य समस्या, भारी संख्या में शिक्षकों के 'स्थानान्तरण' रोकवाने की दिशा में सतत् प्रयास जारी रखने का अनुरोध किया है.

मुख्यमंत्री से मिलकर सौंपा ज्ञापन :शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा है कि, आज मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विधान पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल मिला. बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के नेतृत्व में विधान परिषद् सदस्य प्रो. संजय कुमार सिंह, डॉ. संजीव कुमार सिंह के साथ सभी राजनीतिक दलों के माननीय विधान परिषद् सदस्यों द्वारा बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा गया है.

''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माननीय सदस्यों को यह आश्वासन दिया है कि शिक्षकों के सामूहिक तबादले को रोकवाने की कार्रवाई अतिशीघ्र की जायेगी. उसके साथ ही सेवाशर्तों की अन्य विसंगतियों पर भी विचार-विमर्श कर निर्णय लेने का भरोसा जताया है. शिक्षक प्रतिनिधियों ने पूर्व से तय ऑनलाइन साक्षमता परीक्षा को स्थगित कर समय अवधि आगे के लिए बढ़ाते हुए ऑफलाइन परीक्षा करने का भी अनुरोध किया है.''-शत्रुघ्न प्रसाद, महासचिव, माध्यमिक शिक्षक संघ

ये भी पढ़ें :-

सम्राट चौधरी के साथ नियोजित शिक्षकों की हुई वार्ता, सीएम से बात कर दो दिनों के भीतर निर्णय का आश्वासन

बिहार के नियोजित शिक्षकों पर शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, अब 5 बार होगी सक्षमता परीक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details