पटना :नियोजित शिक्षक, सक्षमता परीक्षा के नाम पर सामूहिक तबादला का विरोध कर रहे हैं. इसके अलावा ऑनलाइन परीक्षा का भी विरोध है. तमाम शिक्षक संघ ने परीक्षा के बहिष्कार का निर्णय लिया है और माध्यमिक शिक्षक संघ भी अग्रणी भूमिका में है. इसी बीच माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि उनकी मांगों पर सरकार सकारात्मक पहल कर रही है.
''शिक्षकों को सामूहिक तबादले और ऑनलाइन सक्षमता परीक्षा पर रोक का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भरोसा मिला है. उम्मीद है कि इस संबंध में 28 फरवरी तक कुछ दिशा निर्देश सरकार की ओर से प्राप्त हो जाए.''- शत्रुघ्न प्रसाद, महासचिव, माध्यमिक शिक्षक संघ
नीतीश कुमार को दिया धन्यवाद : शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने विद्यालयों की समय सारणी में बदलाव की घोषणा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद भी दिया है. उन्होंने बताया कि बिहार विधान सभा में विद्यालयों की समय- सारणी 10 बजे से 4 बजे तक संचालित करने की घोषणा करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वह हृदय से धन्यवाद देते हैं.
विधान पार्षदों का शुक्रिया : माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव ने बिहार विधान परिषद में माननीय सदस्यों द्वारा शिक्षकों के मुद्दे को प्रमुखता से उठने के लिए सभी सदस्यों का भी शुक्रिया अदा किया है. साथ ही उनसे मुख्य समस्या, भारी संख्या में शिक्षकों के 'स्थानान्तरण' रोकवाने की दिशा में सतत् प्रयास जारी रखने का अनुरोध किया है.