धमतरी:जिले में स्कूल शिक्षक की दादागिरी का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक शिक्षक ट्रेन में सफर के दौरान एक बच्चे के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर रहा है. इतना ही नहीं शिक्षक ने दूसरे बच्चे से भी उस बच्चों को पिटवाया. वीडियो सामने आने के बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधक के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
शिक्षक पर दादागिरी का आरोप: दरअसल ये पूरा मामला धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र का है. यहां एक निजी स्कूल के बच्चे और शिक्षक नैनीताल घूमने गए थे. सफर से लौटने के दौरान एक शिक्षक ने ट्रेन में एक बच्चे को गंदी गालियां दी और पिटाई की. इसके बाद दूसरे बच्चे से भी उसे पीटने को कहा. किसी ने इस पूरे वाकए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित बच्चे के परिजन बेहद ने नाराजगी जाहिर की.