गोरखपुर : जिले के एक गांव में छठी कक्षा के एक छात्र को गुरुजी का चरण स्पर्श न करना भारी पड़ गया. पैर न छूने से नाराज शिक्षक ने छात्र को इस कदर पीटा कि उसकी आंख की झिल्ली फट गई. परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने पिटाई करने के साथ ही छात्र को जातिसूचक शब्द भी कहे. छात्र के पिता की तहरीर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं शिक्षक का कहना है कि आरोप निराधार हैं.
मामला उरूवा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव का है. यहां रहने वाले अकलजीत का बेटा कंपोजिट विद्यालय में छठी कक्षा का छात्र है. उसका आरोप है कि 27 मार्च को इंटरवल के दौरान स्कूल के हेड मास्टर और गणित के शिक्षक रमाशंकर पांडेय क्लास लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने चरण छूकर प्रणाम करने के लिए बोला, लेकिन किसी कारणवश वह ऐसा नहीं कर सका. इस बात से नाराज शिक्षक ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी और उठाकर जमीन पर पटक दिया. जिससे उसकी एक आंख का पर्दा खराब हो गया है. इसके अलावा उसकी पीठ और सिर में चोटें भी आई हैं.