उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुरुजी का चरण स्पर्श न करने पर छात्र की पिटाई, आंख हुई चोटिल - TEACHER BEATS STUDENT IN Gorakhpur - TEACHER BEATS STUDENT IN GORAKHPUR

गोरखपुर के कंपोजिट विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र की पिटाई (Teacher Beats Student) का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि पैर न छूने पर नाराज शिक्षक ने छात्र की बुरी तरह पिटाई कर दी. इसके चलते उसकी आंख का पर्दा फट गया है. इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच की बात कह रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 1:40 PM IST

गोरखपुर : जिले के एक गांव में छठी कक्षा के एक छात्र को गुरुजी का चरण स्पर्श न करना भारी पड़ गया. पैर न छूने से नाराज शिक्षक ने छात्र को इस कदर पीटा कि उसकी आंख की झिल्ली फट गई. परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने पिटाई करने के साथ ही छात्र को जातिसूचक शब्द भी कहे. छात्र के पिता की तहरीर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं शिक्षक का कहना है कि आरोप निराधार हैं.



मामला उरूवा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव का है. यहां रहने वाले अकलजीत का बेटा कंपोजिट विद्यालय में छठी कक्षा का छात्र है. उसका आरोप है कि 27 मार्च को इंटरवल के दौरान स्कूल के हेड मास्टर और गणित के शिक्षक रमाशंकर पांडेय क्लास लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने चरण छूकर प्रणाम करने के लिए बोला, लेकिन किसी कारणवश वह ऐसा नहीं कर सका. इस बात से नाराज शिक्षक ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी और उठाकर जमीन पर पटक दिया. जिससे उसकी एक आंख का पर्दा खराब हो गया है. इसके अलावा उसकी पीठ और सिर में चोटें भी आई हैं.


इस मामले में आरोपी हेड मास्टर रमाशंकर पांडेय का कहना है कि उस दिन दो छात्रों के बीच मारपीट हो रही थी. जब मैंने देखा तो दोनों को अपने पास बुलाया और डांटते हुए समझा बुझाकर वापस भेज दिया. आरोप इसलिए भी बुनियाद हैं कि अगले ही दिन छात्र परीक्षा देने स्कूल आया था. हालांकि मामला 27 तारीख का है और न जाने क्यों 3 दिन बाद किसी के कहने पर मेरे खिलाफ गलत आरोप लगाया जा रहा है. एसपी साउथ जितेंद्र कुमार का कहना है कि छात्र के पिता की तरफ से 31 तारीख को तहरीर मिली थी. इसमें शिक्षक पर आरोप लगाए गए हैं. मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है. दोषी पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : पुलिस की बर्बरता : छात्र की पिटाई मामले में लखनऊ के दो उप निरीक्षक और दो कांस्टेबल लाइन हाजिर

यह भी पढ़ें : मेरठ में बीआईटी के छात्र को लाठी-डंडों और बेल्ट से बुरी तरह पीटा, आरोपी फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details