छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर के स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार - BALRAMPUR CRIME NEWS

बलरामपुर में छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी शिक्षक को पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.

Balrampur Police Arrested Teacher
बमलामपुर में शिक्षक गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 6 hours ago

बलरामपुर : जिले के सनावल थाना क्षेत्र के एक स्कूल में शिक्षक के खिलाफ छात्राओं से छेड़खानी करने की शिकायत सामने आई है. मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. शिक्षा विभाग ने भी मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है.

स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप : बलरामपुर जिले के एक स्कूल की छात्राओं ने शिक्षक पर छेड़छाड़, गलत तरीके से टच करने, बंद कमरे में गलत हरकतें करने के आरोप लगाए हैं. इस मामले के सामने आते ही हंड़कंप मच गया. छात्राओं के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेजने की मांग करने लगे. इस केस को तूल पकड़ता देख जा रहा है. साथ ही लोगों के बीच शिक्षक के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा था.

स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि उनकी बच्चियां जिस स्कूल में पढ़ती हैं, वहां के शिक्षक बच्चियों के साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी करता है. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया. जिसके बाद थाने में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है : अजय साहू, प्रभारी, सनावल थाना

पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार :इस केस की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 9, 10 के साथ ही बीएनएस की धारा 74 के तहत केस दर्ज किया. पुलिस ने फौरन आरोपी शिक्षक को भी गिरफ्तार कर लिया और उसे अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है.

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया सस्पेंड : शिक्षा विभाग ने इस मामले की जांच करने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी को स्कूल भेजा था. जहां बीईओ ने पीड़िता छात्राओं से बात कर उनका बयान लिया और जांच रिपोर्ट सौंपी. इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी डॉ डीएन मिश्रा ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.

छ्त्तीसगढ़ होम गार्ड रिजल्ट 2024, लिखित परीक्षा के चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी
छत्तीसगढ़ में धान की चोरी, सहकारी सोसायटी की सुरक्षा में सेंध
बीजेपी सरकार के 1 साल पूरे, लेकिन मिताननों को दिए वादे कब होंगे पूरे : मितानिन संघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details