सहारनपुर : जिले के थाना गंगोह इलाके में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां बीए की छात्रा ने प्रोफेसर पर छेड़छाड़ के साथ-साथ दुष्कर्म का भी आरोप भी लगाया है. छात्रा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर गिरफ्तार कर लिया है, वहीं शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है.
मामला थाना गंगोह इलाके के एक डिग्री कॉलेज का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, छात्रा का आरोप है कि काॅलेज का शिक्षक उसे काफी समय से परेशान कर रहा था. शिक्षक उसका कॉलेज के अंदर और बाहर पीछा करता था. वह अपनी कार से उसके गांव तक आता था और उसे जबरन अपनी कार में बैठा लेता था. जबरन कार में बैठाकर वह उसके साथ छेड़छाड़ करता था. छात्रा का आरोप है कि एक दिन आरोपी शिक्षक ने उसे अपनी कार में जबरन खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की थी. जिसके बाद काॅलेज प्रशासन ने तीन सदस्यीय टीम बनाकर जांच कराई तो मामला सही पाया गया.