छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव में शिक्षक और बिजनेसमैन छेड़छाड़ केस में गिरफ्तार - woman molesting in Kondagaon - WOMAN MOLESTING IN KONDAGAON

कोंडागांव में शिक्षक और व्यापारी पर एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरी घटना कोंडागांव कोतवाली थाना क्षेत्र की है.

Kondagaon Kotwali Police Station
कोंडागांव कोतवाली थाना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 26, 2024, 5:06 PM IST

कोंडागांव में महिला से छेड़छाड़ (ETV Bharat)

कोंडागांव:जिले में महिला से छेड़छाड़ का केस सामने आया है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें एक आरोपी शिक्षक है जबकि दूसरा आरोपी व्यापारी है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

कहां की है घटना: ये पूरी घटना कोंडागांव कोतवाली थाना क्षेत्र की है. एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके साथ दो लोगों ने छेड़छाड़ की है. शिकायत के बाद एक शिक्षक और एक व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.

"एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि दो लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ की है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -सौरभ उपाध्याय, थाना प्रभारी, कोंडागांव

महिला से दोनों पर छेड़छाड़ का आरोप: घटना शुक्रवार दोपहर करीब 3.30 बजे की है. जब शिक्षक और व्यापारी महिला के घर पहुंचे. महिला और दोनों आरोपी पूर्व से परिचित थे. इसलिए महिला ने उन्हें अपने घर में बैठने की अनुमति दी. बातचीत के दौरान दोनों आरोपियों ने पानी मांगने का बहाना बनाकर महिला के साथ छेड़छाड़ की. इस घटना से घबराई महिला ने तुरंत कोंडागांव थाने में इसकी सूचना दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए FIR दर्ज कर लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि महिला की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर नाराजगी और चिंता का माहौल है.

रामानुजगंज में शासकीय कॉलेज की छात्रा से छेड़छाड़, NSUI ने की प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की मांग - Ramanujganj student Molestation
भिलाई में चलती ऑटो में शोहदे ने की छेड़छाड़, भीड़ ने आरक्षक को पीटकर पहुंचाया अस्पताल
बलरामपुर के चंपापुर गांव में नहीं मिल रहा पीडीएस का राशन, दुकान संचालक पर लगे गंभीर आरोप - Balrampur Champapur villagers

ABOUT THE AUTHOR

...view details