बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में एक शिक्षक की हैवानियत का मामला सामने आया. एक साथ कई छात्राओं के अभिभावकों ने अरनिया थाने में लिखित में शिकायत दी. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए टीचर को हवालात के अंदर पहुंचा दिया. शिक्षक पर बेड टच कर गंदी वीडियो दिखाने का आरोप लगाया गया है.
जिले में एक शिक्षक की हैवानियत का खुलासा उस समय हुआ जब 7 छात्राओं के अभिभावकों ने संयुक्त रूप से अरनिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. शिक्षक पर छात्राओं के प्राइवेट पार्ट्स के साथ छेड़छाड़ और मोबाइल में गंदी वीडियो दिखाने का आरोप लगाया गया है. एएसपी रोहित मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिलने पर त्वरित पुलिस कार्रवाई की गई. आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की गई है.
दरअसल जिले के अरनिया इलाके के एक परिषदीय स्कूल की कुछ छात्राओं ने स्कूल जाना अचानक छोड़ दिया. बच्चियों के अभिभावकों ने जब बच्चियों से स्कूल न जाने का कारण पूछा तो, वो कारण जानकर सकते में आ गए. बताया जा रहा है कि सभी पीड़ित छात्राओं के अभिभावकों ने एक दूसरे से इसका पता किया तो सभी पीड़ित बच्चियों ने शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए. आरोप है कि शिक्षक ने छात्राओं को फेल करने की धमकी देकर अश्लील हरकत करता है.