उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टनकपुर में मामूली विवाद में टैक्सी चालक की चाकुओं से गोदकर हत्या, तीन आरोपियों की तलाश जारी - TANAKPUR TAXI DRIVER MURDER

दिन में दो लोगों में मामूली विवाद हुआ था, शाम को तीन लोगों ने टैक्सी ड्राइवर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी

Tanakpur taxi driver murder
टनकपुर में टैक्सी चालक की हत्या (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 27, 2024, 9:19 AM IST

चंपावत: जिले के टनकपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम मामूली विवाद के बाद एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. वारदात परिवहन निगम डिपो कार्यशाला के गेट के सामने नई बस्ती में हुई. नई बस्ती निवासी टैक्सी चालक नरेंद्र मिश्रा पर दिन में हुए विवाद के उपरांत तीन लोगों ने चाकुओं से हमला कर दिया. हमले में नरेंद्र मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में उन्हें उप जिला चिकित्सालय टनकपुर ले जाया गया. डॉक्टर ने जांच के बाद नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया. टनकपुर पुलिस हत्या के मामले में तीन आरोपियों की तलाश में जुटी है.

टनकपुर में सनसनीखेज वारदात: टनकपुर में गुरुवार की देर शाम नई बस्ती इलाके में एक टैक्सी चालक की सरेआम चाकुओं से गोद कर की गई हत्या से सनसनी फैल गई. मामले में आपसी विवाद हत्या का कारण बन गया. परिवहन निगम डिपो कार्यशाला के गेट के सामने नई बस्ती निवासी एक व्यक्ति को तीन लोगों द्वारा चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिए जाने का मामला सामने आया है. घटना को अंजाम देने के बाद हत्याभियुक्त मौके से फरार हो गये. नई बस्ती निवासी व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं हत्या के मामले में संदिग्ध अभियुक्तों की तलाश की जा रही है.

दिन में हुआ मामूली विवाद: प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को ग्राम पंचायत बिचई निवासी हरीश भट्ट और नई बस्ती वार्ड नं 05 निवासी नरेंद्र मिश्रा का पीलीभीत चुंगी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों को समझा बुझा कर घर भेज दिया. लेकिन उसके कुछ देर बाद हरीश भट्ट निवासी ग्राम पंचायत बिचई अपने दो साथियों के साथ परिवहन निगम डिपो कार्यशाला के गेट के सामने पहुंचा और फिर विवाद हो गया.

शाम को टैक्सी चालक की कर दी हत्या: विवाद के दौरान ही टैक्सी चालक नरेंद्र पर चाकुओं से हमला कर दिया गया और उसके बाद आरोपी फरार हो गये. घायल अवस्था में नरेंद्र को अस्पताल लें जाया गया. डाक्टर ने 41 वर्षीय नरेंद्र मिश्रा पुत्र व्यास मिश्रा निवासी नई बस्ती वार्ड नं 05 टनकपुर जिला चम्पावत को मृत घोषित कर दिया. पुलिस द्वारा शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया. फरार हत्या आरोपियों की तलाश की जा रही है.

हत्या आरोपियों की तलाश जारी: नरेंद्र मिश्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. उनके दो पुत्र और एक पुत्री हैं. पुलिस द्वारा इस हत्याकांड में तीन लोगों को आरोपी बताया जा रहा है. इस मामले में परिजनों नें कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने हत्या के मामले में संदिग्ध हरीश भट्ट, आकाश पाटनी और धर्मेन्द्र कुमार की तलाश शुरू कर दी है. सीओ टनकपुर शिवराज सिंह राणाके अनुसार तहरीर में नामजद हत्यारोपियों की तलाश हेतु पुलिस टीम जुट चुकी है.
ये भी पढ़ें: युवती का अपहरण और हत्या के प्रयास का मामला, एक आरोपी गिरफ्तार, तीन की पुलिस को तलाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details