पलामू: वंदे भारत एक्सप्रेस मेट्रो सीटी से अब अन्य राज्यों की पटरी पर भी दौड़ने लगी है. झारखंड में भी रांची-पटना वंदे भारत, रांची-हावड़ा, रांची-वाराणसी, देवघर-वाराणसी जैसे कई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दे दी गई है. इसी तर्ज पर टाटा-पटना 'वंदे भारत एक्सप्रेस' हफ्ते में दो दिन पलामू से होकर गुजरेगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस पलामू के डालटनगंज और गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. साउथ ईस्टर्न रेलवे की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन में बताया गया कि रविवार को वंदे भारत 21893 टाटानगर से खुलेगी और पटना जाएगी. अगले दिन 21894 पटना से टाटानगर के लिए खुलेगी.
वंदे भारत ट्रेन कहां से कितने बजे खुलेगी
टाटानगर-पटना वंदे भारत सुबह 5.30 बजे टाटानगर से खुलेगी, जो चांडिल में 6.10, मुरी में 7.13, बरकाकाना में 8.30, डाल्टनगंज 10.42, गढ़वा रोड 11.50, सोननगर 13.10, गया 14.30 और पटना में 15.55 पर पहुंचेगी. वहीं, 21984 पटना टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस 13.20 में खुलेगी, जो गया में 14.40, सोननगर में 15.55, गढ़वा रोड 17.35, डालटनगंज 18.03, बरकाकाना 20.50, मुरी 21.50, चांडिल 22.53, टाटानगर 23.55 में पहुंचेगी.