देहरादून: उत्तराखंड सरकार उद्योग क्षेत्र को राज्य में आगे बढ़ाने के लिए किए गए इन्वेस्टर्स समिट समेत दूसरे तमाम प्रयास सफल होते हुए दिखाई दे रहे हैं. टाटा समूह का उत्तराखंड में इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्थापित करने का प्रस्ताव कुछ इसी ओर इशारा कर रहा है. दरअसल सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम समेत उद्योग से जुड़े अधिकारी लंबे समय से इसके लिए प्रयास कर रहे थे, जिसपर अब टाटा समूह ने मंजूरी दे दी है. खास बात यह है कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक की इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए रुद्रपुर खुर्पिया फॉर्म का चयन भी कर लिया गया है. यहां करीब 350 एकड़ पर इस यूनिट को स्थापित किया जाएगा
सेमीकंडक्टर चिप के सब कंपोनेंट यूनिट में होंगे तैयार:दुनियाभर के देशों में सेमीकंडक्टर चिप की भारी डिमांड है. कार से लेकर मोबाइल फोन तक में इसकी जरूरत होती है. ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर की रीढ़ माने जाने वाले सेमीकंडक्टर चिप को तैयार करने के लिए दुनिया के देशों में होड़ लगी है. फिलहाल ताइवान इस क्षेत्र में पूरी दुनिया को लीड कर रहा है. लिहाजा, अब भारत भी ताइवान के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर चिप के निर्माण के लिए कदम आगे बढ़ा रहा है. टाटा समूह इसके लिए गुजरात में एक बड़ी यूनिट स्थापित करने जा रहा है, जबकि इसके सब कंपोनेंट निर्माण के लिए अलग-अलग राज्यों में यूनिट स्थापित करने की भी तैयारी की जा रही है. टाटा समूह ने इसके लिए असम के बाद उत्तराखंड में भी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का फैसला किया है.