बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU के तारापुर और सुल्तानगंज विधायक पहुंचे मुख्यमंत्री आवास, अंदर जाने की नहीं मिली अनुमति

जदयू से तारापुर और सुल्तानगंज के विधायक शनिवार शाम मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, लेकिन बाहर से ही बैरंग वापस लौट गए. जब उनसे पूछा गया कि क्या आपलोगों को बुलाया गया था, तो दोनों ने कहा कि बुलाया जाता तो अंदर जाते. इसके बाद नीतीश कुमार जिंदाबाद का नारा लगाते हुए एक ही गाड़ी से चले गए. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 27, 2024, 7:12 PM IST

देखें वीडियो

पटना : बिहार में राजनीतिक गहमा गहमी बढ़ने लगी है. मुख्यमंत्री आवास में भी लगातार हलचल बनी हुई है. विधायक और मंत्री लगातार आ और जा रहे हैं. तारापुर के विधायक राजीव कुमार और सुल्तानगंज के विधायक ललित नारायण मंडल भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे, लेकिन मुख्यमंत्री आवास के अंदर गए बिना ही वापस लौट गए. दोनों विधायक एक ही गाड़ी से आए थे और एक ही गाड़ी से वापस लौट गए.

'हमलोग नीतीश कुमार हैं' : लौटने के दौरान दोनों विधायकों ने नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए और फिर एक ही गाड़ी पर सवार होकर चले गए. जब दोनों विधायकों से यह पूछा गया कि क्या आपलोगों को बुलाया गया था. इस पर जदयू के दोनों विधायक राजीव कुमार और ललित नारायण मंडल ने कहा कि " हमलोगों को बुलाया जाता तो, हमलोग मुख्यमंत्री आवास के अंदर नहीं जाते. देखिए, हमलोग नीतीश कुमार हैं और कुछ नहीं. नीतीश कुमार जिंदाबाद."

'हमलोगों को नहीं बुलाया गया था ': दोनें विधायकों ने कहा कि नहीं हमलोगों को बुलाया नहीं गया था. हम अपने काम से मुख्यमंत्री से मिलने आए थे. लेकिन मुख्यमंत्री आवास के सुरक्षाकर्मियों ने जब उनसे पूछा कि समय आप लोगों को मिला था. दोनों ने इस बात से इनकार किया और उसके बाद दोनों वापस लौट गए. लेकिन दोनों विधायक के पहुंचने के कारण कुछ देर सीएम आवास के बाहर हलचल मच गई.

रविवार को जेडीयू विधायक दल की बैठक : जेडीयू की ओर से 28 जनवरी की सुबह 10:00 बजे मुख्यमंत्री आवास में विधान मंडल दल की बैठक बुलाई गई है. जेडीयू के सभी विधायकों को आज ही पटना पहुंचने का निर्देश दिया गया है और अधिकांश विधायक पहुंच भी गए हैं. ऐसे में आज पूरे दिन आरजेडी, बीजेपी, हम में चली बैठक के कारण राजनीतिक हलचल बढ़ी रही.

इसे भी पढ़ें

बिहार में आज टूट सकता है महागठबंधन, राज्यपाल के सामने परेड कर सकते हैं RJD विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details