एएसपी साउथ अनुकृति शर्मा ने दी जानकारी (video credit- Etv Bharat) संभल: जिले में कथित तांत्रिक ने भूत प्रेत भगाने के नाम पर एक लड़की के साथ मारपीट की है. तांत्रिक का लड़की के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया है. इस मामले में पुलिस ने कथित तांत्रिक और उसके सहयोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
वीडियो गुन्नौर थाना इलाके में राजघाट श्मशान का बताया जा रहा है. बबराला कस्बे की एक लड़की से भूत का साया हटाने का झांसा देकर तांत्रिक और उसके सहयोगी ने एक लड़की से मारपीट की. वायरल वीडियो में इस दौरान कथित तांत्रिक किसी भी बीमारी का इलाज करने का दावा करते देखा जा सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई.
इस मामले में गुन्नौर थाना के एसआई विजेंद्र कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तांत्रिक गोपी यादव और उसके सहयोगी वासुदेव उर्फ बाजीगर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिण अनुकृति शर्मा ने बताया कि वीडियो के आधार पर फिलहाल मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आपको बता दें कि स्थानीय लोगों के अनुसार यह लोग कई साल से भोले भाले लोगों को गुमराह करते चले आ रहे हैं. भूत प्रेत का झांसा देकर लोगों को अपनी जाल में फंसा लेते हैं और उनसे मोटी रकम वसूलते हैं. कई साल से इनका गोरख धंधा इसी तरह से फल फूल रहा है.
यह भी पढ़े-बच्चा पैदा होने की दवाई देने के बहाने तांत्रिक ने महिला के साथ किया रेप, पति को भेज दिया था घर