इटावा (कोटा) : कोटा के इटावा क्षेत्र के सुल्तानपुर में तथाकथित तांत्रिक के झाड़-फूंक और पिटाई से एक शख्स की मौत होने का मामला सामने आया है. वहीं, मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर सुल्तानपुर थाने में कथित तांत्रिक रामजी गुर्जर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही इटावा डीएसपी शिवम जोशी ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. वहीं, रिपोर्ट में मृतक के बेटे ने आरोप लगाया कि तांत्रिक ने इलाज के नाम पर उसके बुजुर्ग पिता की जमकर डंडों से पिटाई की थी, जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई.
मामले में इटावा डीएसपी शिवम जोशी ने बताया कि मृतक के बेटे द्वारा कोटा ग्रामीण एसपी को परिवाद दिया गया था. उक्त मामले में कथित तांत्रिक रामजी गुर्जर निवासी सुल्तानपुर के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है. घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है. वहीं, आरोपी कथित तांत्रिक रामजी गुर्जर की तलाश की जा रही है.
वहीं, उन्होंने बताया कि कोटा के बापू नगर कुन्हाड़ी क्षेत्र निवासी हरिशंकर सुमन ने एसपी को दिए परिवाद में बताया था कि उसके पिता बृज मोहन सुमन (52) स्टोन फैक्ट्री में मजदूरी करते थे. कुछ दिन पहले पिता की तबीयत खराब हो गई थी और वो बहकी-बहकी बातें करने लगे थे. ऐसे में किसी ने कहा कि ये दिमागी बीमारी मेडिकल से संबंधित नहीं है और इसका इलाज सुल्तानपुर निवासी एक तांत्रिक कर सकता है. उसके बाद उसकी मां और मामा पिता को लेकर सुल्तानपुर गए, जहां बीमारी ठीक करने की एवज में तांत्रिक ने पैसों की मांग की.