बिलासपुर के मुक्तिधाम में जलती चिता के पास तंत्र साधना का आरोप, पुलिस दो लोगों से कर रही पूछताछ - Tantra mantra at Muktidham Bilaspur
बिलासपुर के मुक्तिधाम में दो लोगों पर जलती चिता के पास तंत्र मंत्र की साधना का आरोप लगा है. इनमें एक पुरुष और एक महिला है. घटना का खुलासा होने पर लोगों ने इन महिला पुरुष से मारपीट की फिर उनको पुलिस के हवाले कर दिया. इस केस में पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
बिलासपुर के मुक्तिधाम में तंत्र मंत्र (ETV Bharat)
बिलासपुर: जिले से अजीबो गरीब घटना सामने आई है. इससे इलाके में दहशत का माहौल है. यहां मुक्तिधाम में जलती चिता के सामने तंत्र मंत्र करने का आरोप दो लोगों पर लगा है. इसमें एक महिला और एक पुरुष है. घटना का खुलासा होने के बाद लोगों ने एक महिला और पुरुष को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
स्थानीय लोगों ने की जमकर पिटाई: ये पूरी घटना बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है. यहां मुक्तिधाम में शनिवार देर रात जलती चिता के सामने एक महिला और एक पुरुष तंत्र-मंत्र कर रहे थे. इस दौरान लोगों ने देखा तो अनहोनी के डर से उसे पकड़ लिया और पूछताछ करने लगे. जब दोनों गोलमोल जवाब देने लगे तब स्थानीय लोगों ने जमकर उनकी पिटाई कर दी और थाने में दोनों को सौंप दिया.
"न्यू कालोनी के शंकर नामक युवक के भांजे को कैंसर है, इसलिए उसने पूजा पाठ करने वाले अपनी परिचित को बाहर से बुलाया था, जो मुक्तिधाम मे पूजा कर रहे थे. किसी ने इस घटना की शिकायत नहीं की. पुलिस दोनों से और पूछताछ कर रही है.": विजय चौधरी, थाना प्रभारी, सिरगिट्टी थाना
"पुलिस को लोगों से सूचना मिली कि मुक्तिधाम में एक महिला और एक पुरुष पूजा-पाठ कर रहे हैं. पुलिस ने पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार है, उसके इलाज के लिए वे पूजा कर रहे थे. ऐसे अंधविश्वास के खिलाफ लोगों ने शिकायत की है. उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है.": उमेश कश्यप, एएसपी सिटी
पुलिस कर रही पूछताछ:पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि उनके भांजे को कैंसर है, इसलिए उसके स्वास्थ्य में सुधार के लिए वे मुक्तिधाम में पूजा-पाठ कर रहे थे. दोनों मुक्तिधाम में एक फोटो को सामने रखकर, दीप जलाकर, जलती चिता के सामने रखकर तंत्र-मंत्र कर रहे थे. लोगों की मानें तो महिला को तंत्र पूजा के लिए बाहर से बुलाया गया. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. हालांकि इस मामले में अब तक थाने में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.