बूंदी.जिले के हिंडोली कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 बाइपास बूंदी देवली उनियारा सड़क पर रविवार को एक दूध के टैंकर की टक्कर से कार सवार तीन जने घायल हो गए. जानकारी के अनुसार एक दूध टैंकर का नैनवां से बूंदी जा रहा था. इस दौरान बूंदी से नैनवां की और एक कार जा रही थी. टैंकर ने कार को टक्कर मार दी. जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
दुर्घटना में कार में सवार गोकुल देवी उम्र 70 वर्ष, ज्योति कुमारी उम्र 22 वर्ष, हेमराज उम्र 72 वर्ष निवासी देवली जिला टोंक चोटिल हो गए. घटना की जानकारी लगने पर आसपास बड़ी संख्या में लोग इकट्टा हो गए. जहां से घायलों को एम्बुलेंस से हिंडोली चिकित्सालय पहुंचाया. सूचना पर हिंडोली पुलिस भी मौके पर पहुंची और दूध के टैंकर को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया व चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.